
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जिले के बॉर्डर पर बने 9 चेक पॉइंट पर तैनात स्टाफ को अपना व्यवहार ठीक रखने की सलाह दी है। दूसरे जिले व राज्यों से ग्वालियर आने वाले फूड, गैस व अन्य माल वाहक वाहनों की रोकटोक को प्रशासन ने गलत माना है। चेक पॉइंट पर वाहनों की जांच भी बहुत जरूरी होने पर ही करने की छूट टीम को दी है। ऐसे ही ग्वालियर के निवासी कुछ लोग व परिवार दूसरे जिलों से पास लेकर अपने गृह जिले में आ रहे हैं। इन्हें भी अब रोका नहीं जा सकेगा। सिर्फ उन्हें घर मेंं ही क्वारेंटाइन रहने की सलाह दें। ऐसे परिवारों के नाम, पता व मोबाइल नंबर की सूची स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम को दी जाएगी। ऐसा ही व्यवहार इंदौर, भोपाल व उज्जैन से ग्वालियर आने वाले परिवारों के साथ होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3a5J0jO
via
IFTTT