सुपर स्पेशलिटी और जेएएच फुल हुअा तो रिजर्व अस्पताल तय: अभी जीआरएमसी के सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल और जेएएच में काेराेना पीड़ित अाैर संदिग्ध मरीजाें इलाज किया जा रहा है। 176 बेड सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल और 200 बड़े जेएएच में हैं। यदि इन दोनों अस्पताल के बेड फुल हो जाते हैं तो रिजर्व अस्पताल भी तय कर दिए गए हैं। इनमें सिम्स अस्पताल में 40 बेड और लिंक अस्पताल शिवपुरी रोड पर 40 बेड कोरोना पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए रहेंगे।
ये अस्पताल शामिल: कल्याण अस्पताल में 24 बेड, जिला अस्पताल में 4 बेड, बिरला अस्पताल में 60 बडे, वेदांश अस्पताल में 40 बेड, इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में 25, श्री व्यंकटेश अस्पताल आगरा-झांसी मार्ग में 50 और रामनाथ चिकित्सालय आईटीएम कॉलेज के पास में 25 आइसोलेशन बेड रहेंगे। वहीं सेंट जोसफ खुरैरी रोड पर बेड 10, सर्वधर्म अस्पताल खैरिया मुरार में बेड-50, डबरा सीएच बेड 40, पीएचसी बरई में 50, हस्तिनापुर में 10 और ब्राह्मणी अस्पताल में 25 बेड की सुविधा रहेगी। यहां पर आइसोलेशन वार्ड और क्वारेंटाइन करने की सुविधा भी रहेगी।
कॉलेज व सरकारी संस्थान भी बनेंगे अस्पताल
आरएचएफडब्ल्यूटीसी सिटी सेंटर 25 बेड, एसआईएचएमसी सिटी सेंटर 10 बेड, श्याम वाटिका में 10 बेड, विधि चंद धर्मशाला स्टेशन बजरिया में 60 बेड, जैन हॉस्टल में 24 बेड, सत्कार लांज 19 बेड की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही तुरारी रोड वीआईएसएम में 100 बेड, आईटीएम में 100 बेड,एमपीसिटी में 100 बेड, आइडिया कॉलेज में 10 बेड, रामकृष्ण अस्पताल साडा 50 बेड, केयर एंड क्योर साडा में 25 बेड, रेडीमेड गारमेंट पार्क में 70 बेड की व्यवस्था की गई है।
इन होटलों को बनाया गया पेड क्वारेंटाइन
होटल ताज ऊषा किरण पैलेस, तानसेन रेसीडेंसी, रेडिशन, सेंट्रल पार्क, रमाया, क्लार्क इन, लैंडमार्क, सनबीम, सिल्वर ओक, होरिजन, एंबियनंस, प्रभा इंटरनेशनल, आदित्यआज, एमके विमांता, लैंडमार्क एनएक्स आदि शामिल हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xoc2xX
via IFTTT
