
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए शहर से लेकर गांव तक लोग जागरूक हो गए हैं। किसी बाहरी व्यक्ति को अपने यहां आने नहीं दे रहे हैं। पुलिस बल की कमी होने से लोग खुद ही वालेंटियर की तरह बस्ती को सुरक्षित करने में लगे हैं। फोरलेन किनारे बांछड़ा बस्ती में बाहरी लोगों के रुकने से संक्रमण का ज्यादा खतरा था लेकिन अब ऐसा नहीं है। ढोढर बांछड़ा बस्ती में रहवासियाें ने मुख्य रास्ते पर ही रस्सी आड़ी बांधकर कंटीली झाड़ियां लगा दी हैं ताकि कोई अंदर आ नहीं सके। मोहल्ले की पिंकी चौहान का कहना है कि सावधानी और सतर्कता ही कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय है। हमने बस्ती का रास्ता रोक दिया। इधर, ढोढर उपसरपंच रणजीतसिंह पंवार का कहना है कई लोग अभी भी लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। पुलिस वाहन आने पर अंदर चले जाते हैं और वाहन निकलते ही वापस बाहर आ जाते हैं। ऐसा करने वाले खुद व परिवार के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जबकि कई जागरूक लोग इसे गंभीरता से ले रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Vr9APh
via
IFTTT