कड़वी दवा पीने के डर से अपनी मां के गोद से भागे तीन वर्षीय बालक के सिर में स्टैंड फैन की पंखुड़ी घुस गई। इसी हालत में परिजन उसे अतर से खंडवा जिला अस्पताल लाए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद बालक को इंदौर रैफर कर दिया। सिर में घुसी पंखुड़ी के साथ ही करीब 155 किमी का सफर तय कर परिजन उसे इंदौर ले गए। एमवाय हॉस्पिटल से बालक को निजी हॉस्पिटल रैफर कर दिया। यहां उसका ऑपरेशन कर पंखुड़ी निकाली गई है। घटना गुरुवार सुबह करीब 11.30 बजे की है।
बालक के देवला निवासी दादा प्रेमलाल पटेल ने बताया अक्षय पिता राहुल पटेल अपने नाना के यहां अतर गया हुआ था। उसकी मां जब दवा पिला रही थी तो कड़वी होने पर वह गोदी से भागा। पास में चल रहे स्टैंड फैन पर जा गिरा। फैन पर जाली नहीं होने से पंखुड़ी उसके सिर में घुस गई। इंदौर के निजी अस्पताल में उसे ऑपरेशन के लिए ले गए हैं। रात 9.30 बजे ऑपरेशन कर पंखुड़ी अलग की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Mc3z4w
via IFTTT