ग्रीन जोन में शामिल भिंड जिले में लॉकडाउन को लेकर भले ही सरकार राहत दे रही है। लेकिन प्रशासन इसमें कोई रिस्क नहीं लेना चाह रहा है। वजह यह है कि जिले में लगातार दूसरे शहरों से लोग आ रहे हैं। ऐसे में प्रशासन बाजार खोलने के मूड में नहीं है।
शनिवार की शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की वीसी (वीडियो कांफ्रेस) के बाद कलेक्टर, एसपी ने संकेत दिए कि 3 मई के बाद भी बाजार नहीं खुलेगा। सिनेमा हॉल 17 मई तक बंद रहेंगे। हालांकि गली मोहल्लों और बाजार में संचालित एकल दुकानों को राहत देने पर भी विचार किया जा रहा है। इसके लिए कलेक्टर और एसपी शहर के मुख्य बाजारों का भौतिक सत्यापन भी करेंगे। इसके बाद ही तय होगा कि लोगों को किस प्रकार से सुरक्षा के साथ राहत दी जा सकती है। इसी प्रकार शहर में ऑटो रिक्शा का संचालन भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। जिले अंदर परिवहन चालू करने के लिए बसें निर्धारित सीट क्षमता से 50 प्रतिशत सवारियां लेकर चलाई जा सकती है। कलेक्टर ने बताया कि शासन ने अभी एक गाइड लाइन जारी की है। रविवार की सुबह तक दूसरी गाइड लाइन आने की संभावना है। इसके बाद स्थिति साफ होगी।
4 पॉइंट्स में समझें कहां पर क्या खुलेगा...
1. बाजार- ग्रामीण क्षेत्र के बाजार खुलेंगे। शहर के बाजार और शॉपिंग कॉम्पलेक्स बंद रहेंगे। गली मोहल्लों की दुकानें खुल सकेगी। शर्त रहेगी यदि एक साथ कई दुकानें हैं तो बंद रहेंगी।
2. ऑटो पार्टस- ऑटो पार्टस की दुकानें खुल सकेंगी। लेकिन शर्त रहेगी कि यदि एक साथ कई दुकानें हैं तो बंद रहेगी। साथ ही दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
3. निर्माण कार्य- शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सभी प्रकार के सरकारी और निजी निर्माण कार्य प्रारंभ हो सकेंगे। लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का मालिक को ध्यान रखना होगा।
4. परिवहन-शहर के अंदर ऑटो रिक्शा का संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। जिले के अंदर यात्री वाहन चल सकेंगे। ग्रीन से ग्रीन जोन वाले जिलों में भी बस चलाए जाने की संभावना है।
क्वारेंटाइन सेंटर में भूख से तड़पते रहे बच्चे...
लगातार दूसरे शहरों से आ रहे लोगों को प्रशासन से क्वारेंटाइन तो कर रहा है । लेकिन अब उन्हें समय पर नाश्ता और खाना नहीं दे पा रहा है। शुक्रवार शनिवार की रात करीब एक बजे गोधरा, पाली, करौली, बीकानेर सहित अन्य शहरों से रौन, लहार के करीब 58 लोग प्रशासन की बस द्वारा भिंड बस स्टैंड पहुंचे। जहां रात में उन्हें खाने के नाम पर कड़ी रोटी दी गई। जो कि खराब हो चुकी थी। इसी प्रकार से शहर के आईटीआई के पास बने बालिका छात्रावास के क्वारेंटाइन सेंटर में रुके अहमदाबाद से आए 15 लोगों ने भी यही शिकायत की। उनका कहना था कि दोपहर के दो बजे प्रशासन ने स्वच्छता किट के नाम पर साबुन, तेल और मंजन तो पहुंचा दिया। लेकिन खाना नहीं पहुंचा। भूख से छोटे-छोटे बच्चे तड़प रहे थे। उन्हें दूध तो दूर रोटी भी नसीब नहीं थी। दोनों ही सेंटरों पर बाहर से ताला डला था।
लगातार दूसरे शहरों से आ रहे लोगों को प्रशासन से क्वारेंटाइन तो कर रहा है । लेकिन अब उन्हें समय पर नाश्ता और खाना नहीं दे पा रहा है। शुक्रवार शनिवार की रात करीब एक बजे गोधरा, पाली, करौली, बीकानेर सहित अन्य शहरों से रौन, लहार के करीब 58 लोग प्रशासन की बस द्वारा भिंड बस स्टैंड पहुंचे। जहां रात में उन्हें खाने के नाम पर कड़ी रोटी दी गई। जो कि खराब हो चुकी थी। इसी प्रकार से शहर के आईटीआई के पास बने बालिका छात्रावास के क्वारेंटाइन सेंटर में रुके अहमदाबाद से आए 15 लोगों ने भी यही शिकायत की। उनका कहना था कि दोपहर के दो बजे प्रशासन ने स्वच्छता किट के नाम पर साबुन, तेल और मंजन तो पहुंचा दिया। लेकिन खाना नहीं पहुंचा। भूख से छोटे-छोटे बच्चे तड़प रहे थे। उन्हें दूध तो दूर रोटी भी नसीब नहीं थी। दोनों ही सेंटरों पर बाहर से ताला डला था।
आलमपुर में सोमवार से ईवन-ऑड की तर्ज पर खुलेगा बाजार
आलमपुर में सोमवार से ईवन-ऑड की तर्ज पर प्रशासन ने बाजार में दुकानें खोलने का निर्णय लिया है। शनिवार को नायब तहसीलदार राजेंद्र मौर्य ने बाजार में व्यापारियों की सहमति से लेफ्ट और राइट साइड की दुकानों को दो हिस्सों में बांट दिया। इसके बाद सिक्का उछालकर हेड आने पर पहले राइट साइड की दुकानें खोलने के आदेश जारी किए हैं। नगर का बाजार 4 मई से हफ्ते में 6 दिन ही खोला जाएगा। सभी दुकानें सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक खोली जाएंगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KZtufb
via IFTTT