मां वैष्णवी सेवा समिति के स्वयंसेवकों ने 40 दिनों में सवा लाख भोजन पैकेट्स वितरण कर लाॅकडाउन के दाैर में सेवा की मिसाल प्रस्तुत की है। शनिवार काे एसडीएम हरसिमरन कौर ने सीएमओ सीके मेश्राम के साथ भोजनशाला का निरीक्षण किया औैर कार्यकर्ताओं की प्रशंसा कर उनका उत्साहवर्धन किया।
15 साै लाेगाें काे दे रहे दाेनाें वक्त का भाेजन : समिति ने लॉकडाउन के शुरू होने लेकर आज तक कोल नगरी पाथाखेड़ा में सैकड़ों दिहाड़ी मजदूरों सहित प्रतिदिन 1500 व्यक्तियों को दोनों वक्त का भोजन उपलब्ध कराने का सराहनीय कार्य किया। अभी तक यह संख्या सवा लाख के पार जा चुकी है। सबसे खास बात यह है कि 40 दिनों में इस समिति के कार्यकर्ता नियमित रूप से व्यवस्था को संचालित करने और गरीबों जरूरतमन्दों तक भोजन पहुंचाने पर केंद्रित रखा। गौरतलब है कि इस समिति में संचालक से लेकर सदस्य तक सब कमजोर वर्ग से हैं। लॉकडाउन की घोषणा के बाद से कार्यकर्ताओं ने स्वयं के व्यय और संसाधनों से भोजन शाला शुरू की। लॉकडाउन की अवधि बढ़ने पर थोड़ी अड़चनें जरूर आईं, लेकिन अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति के कारण समिति ने भोजन शाला को बंद नही होने दिया।
लॉकडाउन पार्ट - 1 में एक छोटे से मोहल्ले में संचालित समिति के भोजनशाला को पार्ट -2 में नपा प्रशासन, वेकोलि प्रबंधन और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से डब्ल्यूसीएल के क्लब में शिफ्ट कर दिया। जहां दिन-रात भोजन बनाने का काम जारी है। समिति के संचालक शिवा गुप्ता एवं उनके सहयोगी अमित गुप्ता, सुखराम वर्मा, आशीष गुप्ता, दिलीप विश्वकर्मा, बबलू लिखितकर, मोहन कड़वे, संदीप पगारे, जगीरा, रितेश निरपुरे, मनोज नागले, कैलाश भूमरकर, शिवा रघुवंशी, अमरीश दुबे, दीपक पटवा सहित अन्य कई सामाजिक कार्यकर्ता भोजन बनाने से लेकर वार्डों में जाकर वितरित करने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
कार्यकर्ता प्रतिदिन 12 से 16 घंटे तक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। भोजन बनाने से लेकर वितरण तक कि पूरी व्यवस्था का संचालन नपा प्रशासन की देखरेख में हो रहा है। नपा के कर्मचारी महेश शर्मा एवं सहयोगी हरेंद्र भारती पूरे समय भोजन शाला स्थल पर मौजूद रहकर और व्यस्थाओं की देखरेख के साथ भोजन बनाने और पैकिंग में भी हाथ बंटाते हैं। 1500 जरूरतमंद व्यक्ति दोनों वक्त के भोजन के लिए समिति की व्यस्था पर निर्भर हैं। आवश्यकता अनुसार नगर पालिका इस समिति को सभी प्रकार से मदद कर रही है।
विधायक और एसडीएम ने की सराहना : विधायक डॉ. योगेश पंडागरे भोजन शाला पहुंचकर समिति के सेवाकार्यों की सराहना कर चुके हैं। शनिवार दोपहर एसडीएम हरसिमरन कौर ने सीएमओ सीके मेश्राम के साथ भोजनशाला पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया एवं समिति के कार्यों की सराहना की। एसडीएम ने तैयार किए गया भोजन चखकर देखा। सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश सिंह, नोडल अधिकारी केके भवसार सहित कई लोग मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VYY9jf
via IFTTT