एक समय था जब जबलपुर शहर में हजारों की संख्या में बुनकर हुआ करते थे, लेकिन आज उनकी संख्या एक सैकड़ा पर सिमट कर रह गई है। इन बुनकरों के सामने सबसे बड़ा संकट लॉकडाउन के दौरान आया है। जो बुनकर हर रोज 3 सौ रुपए कमाता था, आज वह पाई-पाई को मोहताज है। कोरोना संकट के दौरान उनकी मशीनें बंद पड़ी हैं। सबसे ज्यादा अफसोस उन्हें इस बात का है कि उनकी रोजी रोटी को जारी रखने के लिए सरकार भी कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। चाँदनी चौक का क्षेत्र हाई रिस्क घोषित होने के बाद कई बुनकरों का तो घरों से निकलना भी दूभर हो गया है।
बुनकर बताते हैं कि पिछले कई दशकों से वे पुश्तैनी काम करके अपना परिवार चलाते आ रहे हैं। उनके द्वारा तैयार किये जाने वाले कम्बल, कपड़े, चादर व अन्य सामग्रियों की माँग अब बंद हो गई, साथ ही लॉकडाउन के दौरान बाजार बंद होने से निजी तौर पर बिक्री के लिए तैयार किए जाने वाले कपड़े, चादर, गमछे आदि की बुनाई नहीं की जा रही है। ये बुनकर दबी जुबान से बताते हैं कि हालात ऐसे ही रहे तो वह दिन ज्यादा दूर नहीं, जब उनके सामने भूखे मरने की स्थिति आ जाएगी।
चीजें बेच कर चला रहे हैं परिवारकारीगर निजामुद्दीन और मुजीबुल अंसारी ने बताया कि काम बंद होने से उनकी आमदनी भी बंद हो गई है। पहले जो काम उन्होंने किए थे, अभी तो उसकी मजदूरी भी नहीं मिली है। ऐसे में पहले से जमा पूँजी या घरों में रखे धान व अन्य चीजों को बेचकर वे किसी तरह परिवार की जीविका चला रहे हैं।
तैयार पड़ा माल, नहीं भेज पा रहेपसियाना हथकरघा बुनकर समिति के प्रमुख अजहरउद्दीन अंसारी के अनुसार पिछले करीब डेढ़ माह से कच्चा माल न आने से कारीगरों की मशीनें बंद पड़ी हैं। कई कारीगरों के पास माल बनकर तैयार रखा है, लेकिन वे उसे भेज भी नहीं पा रहे हैं।
इन इलाकों में हैं बुनकरनई बस्ती गोहलपुर, गोहलपुर तलैया, चाँदनी चौक, हड्डी गोदाम, पंचकुईया, सुब्बाशाह पसियाना।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b1Y9Dz
via IFTTT