लाॅकडाउन खत्म होने के बाद जब भी हवाई यात्रा शुरू होंगी, तो जाहिर है उसके नियम और प्रोटोकॉल भी बदल चुके होंगे। माना जा रहा है कि यात्रियों को अपने स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र दिखाने के बाद ही फ्लाइट में सवार होने की अनुमति मिल सकेगी। यही नहीं मास्क और ग्लव्ज के अलावा डिस्पोजेबल कैप पहनना भी जरूरी किया जा सकता है।
दरअसल डीजीसीए इन दिनों लॉकडाउन खत्म होने के बाद शुरू की जाने वाली हवाई यात्रा को लेकर गाइडलाइन तैयार कर रहा है। इसमें डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह लेकर कुछ इसी तरह के पॉइंट्स शामिल किए जाने की तैयारी है। अधिकारियों का कहना है कि हवाई यात्रा के दौरान किसी तरह के संक्रमण का खतरा न हो, इसे ध्यान में रखते हुए गाइडलाइन तैयार की जा रही है। जैसे ही यह फाइनल होगी, इसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा।
दाखिल होते ही थर्मल स्कैनिंग
जब यात्री एयरपोर्ट में दाखिल होगा, तो सबसे पहले उसकी थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। साथ में यात्री के पास मास्क, ग्लव्ज और कैप की चैकिंग भी की जाएगी। अन्य सावधानियों को लेकर डीजीसीए के अधिकारी डॉक्टरों से सलाह-मशविरा कर रहे हैं।
मिडिल सीट को लेकर संशय
अभी एयरक्राफ्ट की मिडिल सीट पर यात्रियों को बैठाए जाने के मामले पर संशय की स्थिति बनी हुई है। एयरलाइन्स चाहती हैं कि जब यात्री के लिए हेल्थ सर्टिफिकेट थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क आदि जरूरी किया जा रहा है, तो मिडिल सीट पर भी यात्रियों को सफर करने की अनुमति देनी चाहिए।
काउंटर पर भी दूरी रखी जाएगी...
चैक इन काउंटर पर लगने वाली लाइन में भी यात्रियों के एक-दूसरे से दूरी बनाकर खड़े होने की व्यवस्था बनाई जाएगी। ताकि सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन हो सके और इंफेक्शन का खतरा न रहे। यात्रियों के साथ ही क्रू-मेंबर्स के लिए भी डिस्टेंसिंग, सेफ्टी गाउन, मास्क, ग्लव्ज आदि अनिवार्य किए जा सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VVRW7S
via IFTTT