लॉकडाउन के चलते सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान बंद है लेकिन नवीन शिक्षण सत्र को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। शनिवार को यहां सरकारी स्कूल के बच्चों को नि:शुल्क वितरित करने के लिए पाठ्यपुस्तकें पहुंची। हालांकि फिलहाल 4 कक्षा के 6 विषय की पुस्तकें ही पहुंची है। अन्य विषय की पुस्तकें भी आने पर अलग-अलग सेट तैयार कर संकुल केंद्रों पर पहुंचाया जाएगा ताकि स्कूलें खुलते ही बच्चों को वितरित हो सके।
विकासखंड में 300 प्राथमिक और 116 माध्यमिक विद्यालय है। इन स्कूलों में 20908 बच्चे दर्ज है। इन सभी को निशुल्क पाठ्यपुस्तक का वितरण होना है। इसको लेकर कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए पुस्तकें पहुंचना शुरू हो गई है।
39 विषय की पुस्तकों की आवश्यकता
पुस्तक प्रभारी बीएसी संजय शर्मा ने बताया कक्षा 1 से 8 के 39 विषय की पुस्तकों की आवश्यकता है। शनिवार को कक्षा पहली के हिंदी, गणित व अंग्रेजी, दूसरी के हिंदी, पांचवीं के गणित और आठवीं के संस्कृत विषय की करीब 14709 पुस्तकें डिपो से यहां पहुंची। अन्य 33 विषय की पुस्तकें जल्द पहुंचने की उम्मीद है। इनके भी यहां पहुंचने के बाद विषय व कक्षावार छंटनी कर सेट बनाए जाएंगे। विकासखंड अकादमिक समन्वयक संजय कर्मा व मनीष डोंगरे ने बताया सेट तैयार होते ही इन्हें संकुल स्तर पर भेजने की तैयारी की जाएगी।
^स्कूलों में वितरण के लिए पुस्तकें पहुंची है। अन्य विषय की पुस्तकें आने पर सेट तैयार करवाए जाएंगे। राज्य शासन के निर्देश मिलने पर स्कूलें खुलते ही पुस्तकें बच्चों तक पहुंचाई जाएगी। फिलहाल स्कूल खुलने को लेकर कोई निर्देश नहीं है। - श्रीकृष्ण शर्मा, बीआरसी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gIFAbc
via IFTTT