हर बार बिजली कंपनी अप्रैल में ही मेंटेनेंस शुरू कर देती है। इस बार लॉकडाउन के कारण महीनेभर से प्री-मानसून मेंटेनेंस नहीं हो सका। रविवार को शहर के कुछ हिस्सों में बिजली बंद हो गई। करीब आधे घंटे बिजली बंद रहने से 42 डिग्री तापमान में बिना पंखे, कूलर के लोगों के पसीने छूट गए।
बिजली कंपनी ने फीडर मेंटेनेंस का शेड्यूल जारी कर दिया है। आम लोगों को गर्मी में परेशान ना होना पडे, इसके लिए कंपनी ने सुबह का समय मेंटेनेंस के लिए चुना है। सुबह तापमान कम रहता है और लोग नियमित कार्यों में व्यस्त रहते हैं। ऐसे में सुबह 6 से 10 बजे तक मेंटेनेंस वाले इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। कंपनी अधिकारियों ने बताया कि कोशिश रहेगी कि मेंटेनेंस तय समय में हो जाए लेकिन यदि मेंटेनेंस पूरा नहीं होता है तो समय बढ़ाया जा सकता है। काम पूरा होते ही सप्लाई शुरू कर देंगे। मेंटेनेंस करने का मुख्य कारण बारिश में सतत बिजली सप्लाई करना है।
पिपलौदा फीडर के गांव में 4 घंटे बिजली बंद रहेगी- सोमवार को 33 केवीए पिपलाैदा फीडर पर मेंटेनेंस होगा। सुबह 6 से 10 बजे तक पिपलौदा, खेड़ावदा, अयाना, धामेड़ी ग्रिड से जुड़े गांवों में बिजली बंद रहेगी। वहीं कालूखेड़ा, मुंडलाराम, तालीदाना, नवेली, बड़ायला चौरासी, हसनपालिया, असावती, ढोढर, अरनियापीथा, पंचेवा में सप्लाई बंद रहेगी।
आज बोहरा बाखल से जुड़े इलाकों में बिजली बंद रहेगी
बिजली कंपनी के एई विक्रांत ठाकुर ने बताया जावरा डीसी में 8 सब स्टेशन हैं। इसमें 4 मई को बोहरा बाखल, 5 मई को चौपाटी, 6 मई को रतलामी गेट, 7 मई को सेजावता, 8 मई को इंडस्ट्रीयल चौपाटी एरिया, 9 मई को हाथीखाना, 11 मई को हुसैन टेकरी, 12 मई को वाटर वर्क्स सब स्टेशन पर मेंटेनेंस होगा।
कल ढोढर फीडर पर रिपेयरिंग
डीई एमके मेड़ा ने बताया मंगलवार को ढोढर फीडर पर स्विच रिपेयरिंग का काम होगा। जो सुबह एक घंटे चलेगा। फीडर से जुड़े गांव मोयाखेड़ा, रिछा, मोरिया, जड़वासा, पिपलियाजोधा, परवलिया, पिपलौदी, हनुमंतिया, किलगारी, मार्तण्डगंज, रोजाना, झालवा, बागाखेड़ा, अरनियापीथा मंडी, नंदावता, मीनाखेड़ा, बिनौली, आलमपुर ठिकरिया, खेड़ाखेड़ी, बानीखेड़ा, नयानगर, बहादुरपुर, मोकाखेड़ा, बामनखेड़ी आदि गांवों में सुबह 9 से 10 बजे तक सप्लाई बंद रहेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KXWUKI
via IFTTT