लॉकडाउन के कारण कई लोग शादियां निरस्त कर चुके हैं। जो शादियां हो रहीं हैं उनका अंदाज भी बदल गया हैं। शनिवार को शहर में दो बहनों की शादी ठीकरी और केरवा के युवकों से हुई। शादी में सिर्फ 8 रिश्तेदार ही मौजूद रहे। बिना बैंडबाजा और जरूरी रस्मों को निभाते हुए सादगी से शादी सम्पन्न हुई।
किला परिसर स्थित भिलट देव मंदिर में दोनों बहनों की शादी हुई। मंदिर के पुजारी हरिओम वर्मा के बड़े भाई ओमप्रकाश वर्मा की 2 बेटी आरती और भारती की शादी हुई। आरती की शादी केरवा निवासी आकाश पिता कनक सिंह वर्मा से और भारती की शादी ठीकरी निवासी सागर पिता दिनेश वर्मा से हुई। दोनों पक्षों से सिर्फ आठ लोग ही शादी में मौजूद रहे। परिजनों ने बताया दोनों बेटियों की सगाई 2 साल पहले की गई थी। दोनों की शादी 26 अप्रैल को ठीकरी में होने वाले सम्मेलन में करना तय की गई थी। लॉक डाउन होने से सम्मेलन निरस्त हो गया। 29 अप्रैल को परिवार के सदस्यों ने चर्चाकर 2 मई को कम लोगों में ही साधारण शादी करने का निर्णय लिया। एसडीएम कार्यालय से शादी करने के अनुमति ली गई। शादी में दोनों नवदंपति ने सोशल डिस्टेंस का पालन कर मुंह पर मास्क लगाकर शादी की रस्में निभाई और जीवन भर साथ निभाने का वादा किया।
रिश्तेदार को नहीं बुलाया
दूल्हे आकाश के पिता कंनसिंह वर्मा ने बताया शादी में वे, दूल्हे के मामा, नानाजी और मां ही आई। दूल्हे सागर के पिता दिनेश वर्मा ने बताया वे, दूल्हे की मौसी और छोटी बहन ही शामिल हो सके। तीन बेटों में से पहले बेटे की शादी थी। उसकी मां भी शामिल नहीं हो सकी। दुल्हन आरती और भारती की शादी मां ममता वर्मा और चाचा हरिओम वर्मा ने कराई। पिता की मौत हो चुकी है। उन्हों ने बताया रिश्तेदारों को बुलाकर धूमधाम से शादी करना थी। लेकिन लॉक डाउन में नहीं कर सके।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3d6MaG7
via IFTTT