नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राजेश कोसे, सचिव वायआर धोटे सहित टीम ने नपा की रसोई के लिए शनिवार को नकद पांच हजार रुपए नपा सीएमओ एचआर खाड़े को सौंपे। यूनियन के अनूप गौर, एसके गुप्ता, पंकज धोटे, कमलेश देशमुख औैर सहयोगी मनोज विश्वकर्मा उपस्थित थे।
अंचल में बांटा अनाज : सुषमा जन कल्याण समिति और बाल विकास शिक्षण समिति की आराधना मालवीय सहित टीम ने फोरलेन से सटे बोथिया ब्राह्मणवाड़ा, मडानीढाना, झीटापाटी आदि गांवों में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री और मास्क बांटे। इस दौरान यहां के लोगों ने खाद्यान्न नहीं मिलने की शिकायत की। इस पर अध्यक्ष ने कलेक्टर से इस क्षेत्र में राशन वितरण की जांच कराने की मांग की। मामले में सचिव गुलाबराव पंडाग्रे का कहना है कि राशन सभी को मिला है, लेकिन संयुक्त परिवार के राशनकार्ड में नाम होने के कारण कुछ लोगों को राशन कम मात्रा में मिला है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2z3BZDo
via IFTTT