भारतीय किसान संघ ने किसानों की परेशानियों को लेकर कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को तहसील कार्यालय में ज्ञापन दिया है। इसके माध्यम से पुरानी मंडी में मंडी चालू किए जाने सहित खरीदी केन्द्रों पर किसानों के साथ हो रही लूट पर अंकुश लगाए जाने की मांग रखी। किसान संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि चना खरीदी में रिश्वत खोरी चल रही है। किसानों से 1 हजार की राशि लेकर पास किया जा रहा है। जो गरीब किसान हैं उनकी फसल नहीं तुलवाई जा रही है। हर ट्राली से सैपल लिया जा रहा है जो 1 या 2 किलो हर वाहन से लिया जा रहा है। साथ ही नई मंडी में चल रही खरीदी की जगह पुरानी मंडी में ही व्यवस्था कराए जाने की मांग रखी गई। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष गजराम सिंह यादव, जिला सदस्य मोहन सिंह यादव, अमर सिंह, रामवीर शर्मा, बाबूजी यादव, वीरभान सिंह यादव, नवाब सिंह धाकड़, हरिओम धाकड़, कल्याण सिंह मौजूद रहे।
रात को गांवों में रुकी टिड्डी, पानी की बोछार कर उड़ाया
शाढ़ौरा। रविवार रात टिड्डी दल कई गांवों में घूमता रहा। इसके पीछे पीछे अधिकारियों की गाड़ी व फायर ब्रिगेड भगाने पहुंचे। दवा का छिड़काव भी कराया गया। टिड्डी दल भैसरवास, चिरोला, ककरुआ, मथनेर, भोरी, अमोदा पहुंचा।
टिड्डी की सूचना पर सुबह 4 बजे फायर ब्रिगेड पहुंच गई पानी की बौछार कर दल को भगाया। इसके बाद टिड्डी उड़कर भोरी, मथनेर और अमोदा की ओर उड़ गईं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36P2bhQ
via IFTTT