बेहट के जंगलों में पेड़ाें की कटाई थम नहीं रही है। वन स्टाफ ने गुरुवार को एक ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़का ताे उसमें खैर सहित अन्य प्रजाति के पेड़ों की लकड़ी भरी हुई थी, लेकिन लाेगाें ने टीम काे घेर लिया। इस दाैरान मची अफरातफरी के बीच कंट्राेल रूम के जरिए बेहट थाना पुलिस काे खबर मिली कि सुरक्षा श्रमिक का अपहरण हो गया है। माैके पर पुलिस पहुंची ताे वहां माैजूद सभी लाेग भाग निकले। पुलिस मौके से ट्रैक्टर को जब्त करके थाने ले आई।
हालांकि बाद में सुरक्षा श्रमिक वापस लौट आए और उन्हाेंने कहा कि वे गांववालों के डर से जंगल में चले गए थे। वहां से फोन नहीं लग रहा था इसलिए वनरक्षक मोहित श्रीवास्तव ने समझा कि सुरक्षा श्रमिक का अपहरण हो गया है। एसडीओ राजीव कौशल ने बताया कि गिजौरा के जंगल में ट्रैक्टर-ट्राॅली में लकड़ी भरी मिली, इसे दो वनरक्षक और दो श्रमिकों ने पकड़ लिया। इस ट्रैक्टर मालिक भरत गुर्जर ग्रामीणाें के साथ वहां पहुंचा और वह वन स्टाफ से विवाद करने लगा।
हमले के डर से सुरक्षा श्रमिक और वनरक्षक जान बचाकर जंगल की ओर भागे। वनरक्षक माेहित श्रीवास्तव ने थानेदार को फोन किया, तब तक 100 डायल ने भी कंट्रोल रूम में घटना की सूचना दे दी। हालांकि माैके पर पहुंची पुलिस ट्रैक्टर को थाने ले आई है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद 25-30 लोगों ने बेहट चौकी पर घेराव भी किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gWXyH5
via IFTTT