बिना मास्क के बैठे दुकानदार की दुकान 14 दिन के लिए सील कर दी गई। यह कार्रवाई गुरुवार को भ्रमण पर निकले कलेक्टर और एसपी ने गोरखी स्काउट के सामने कराई।
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और एसपी नवनीत भसीन गुरुवार शाम को शहर भ्रमण पर निकले। सबसे पहले इंदरगंज चौराहा पहुंचे। यहां एक दुकान के बाहर भीड़ लगी थी। दुकानदार का चालान अफसरों ने कटवाया। इसके बाद दाल बाजार, नया बाजार, कंपू, रॉक्सी चौराहा होते हुए महाराज बाड़ा पहुंचे।
दाल बाजार में दुकानदारों को समझाइश दी कि बिना मास्क के दुकान पर सामान लेने आए लोगों को सामान न दें। बिना मास्क पहने कोई लेन देन न करें। यहां एक युवक गुटखा खा रहा था, इस पर जुर्माना लगाया गया। गोरखी स्काउट के सामने रामसिंह और अमर सिंह टेलर के संचालक दुकान पर बिना मास्क के बैठे थे। इन दुकानों को 14 दिन के लिए सील किया गया। महाराज बाड़े पर तीन बालिकाएं बिना मास्क के थी। इनकी रसीद काटकर कलेक्टर ने खुद जुर्माना भरा और इन्हें मास्क प्रदान किए। इसके अलावा 10 लोगों के चालान कटवाकर उन्हें मास्क प्रदान किए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eQLNAb
via IFTTT