वेलोसिटी टॉकीज के पास आईडीए जो प्लॉट विकसित कर रहा है, उसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। रहवासियों के विरोध पर विधायक ने काम रुकवा दिया। पूर्व पार्षद संजय कटारिया ने आरोप लगाया कि वेलोसिटी के पास की सड़क मास्टर प्लान में 30 मीटर चौड़ी है। इसके पास ही बहने वाला नाला 12 मीटर चौड़ा है।
आईडीए यहां नाले को छोटा करने के साथ रोड की चौड़ाई भी कम कर रहा है। इसका रहवासियों को तब पता चला, जब नाले पर काम शुरू हुआ। इस रोड से लगभग 25 कॉलोनियों के लोगों का आवागमन होता है। बरसात के समय खजराना बड़ले के नीचे की कॉलोनी क्षेत्र का पूरा पानी इसी नाले से होकर गुजरता है। नाला संकरा होने से बरसात के समय यहां कई बस्तियों में पानी भरने की आशंका है। विधायक महेंद्र हार्डिया ने इसे लेकर आपत्ति ली, तब आईडीए ने काम रुकवाया। उधर, सीईओ विवेक श्रोत्रिय ने बताया कि हम न सड़क छोटी कर रहे हैं और न नाला। आईडीए का वहां पर प्लॉट है, जिसका मूल्य 3.5 करोड़ है। उसका ही डेवलपमेंट किया जा रहा था। नाले को छोटा नहीं, बल्कि चैनलाइज कर रहे हैं। हालांकि अभी काम रोक दिया है। मामले में संभागायुक्त निर्णय लेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XWCCHK
via IFTTT