इंदौर के मालवा मिल क्षेत्र में रहने वाले शरद बड़ोनिया की लाश 39 घंटे बाद शिप्रा नदी ने खुद ही उगल दी। परिजन रविवार शाम से उसके मिलने की आस में नदी किनारे बैठे थे। रविवार सुबह नदी में झाड़ियों के पास शव मिल गया। शरद ने प्रेमिका से झगड़ा होने के बाद त्रिवेणी पुल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। नानाखेड़ा थाना एसआई संतोष पाठक ने बताया पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को इंदौर नहीं ले गए। यहीं अंतिम संस्कार कर दिया। मर्ग कायमी कर उनके बयान लिए जाएंगे। जिस युवती के साथ वह आया था उसके भी दोबारा बयान होंगे। हालांकि युवती ने कहा उसने पुल से कूदने के लिए नहीं कहा था। शरद नशे में था, इसी कारण पुल से छलांग लगा दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NIKjwr
via IFTTT