खेड़ी बुजुर्ग से मदरानिया तक 64 किलोमीटर की सड़क का निर्माण करीब 100 करोड़ रु. से लागत से हो रहा है। सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखने से परेशान है। निर्माण के साथ ही सड़क पर गिट्टी नजर आने लगी है। ग्रामीणों का कहना है यही स्थिति रही तो सड़क पहली बारिश में ही उखड़ जाएगी। पीडब्ल्यूडी एसडीओ का कहना है ठेकेदार को सड़क मापदंड अनुसार बनाने के लिए कहा जाएगा। ग्रामीण मुकेश मीणा, कमल मीणा व धर्मेंद्र यादव ने बताया 7 साल पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कमोदवाड़ा, भोपाड़ा व खेड़ी बुजुर्ग में सड़क बनाई गई थी। उस समय भी घटिया निर्माण के चलते एक साल में ही सड़क उखड़कर गड्ढों में तब्दील हो गई थी। अधिकारियों को कई बार शिकायत की गई लेकिन एक ही जवाब दिया कि 5 साल की गारंटी है। घटिया निर्माण हुआ है तो सड़क निर्माण एजेंसी की जवाबदारी रहेगी। सुधार नहीं होने से ग्रामीणों का खामियाजा उठाना पड़ा। अब दोबारा सड़क निर्माण की स्वीकृति से छाई खुशी फिर निर्माण देख निराशा में बदल रही है। ग्राम भोपाड़ा के धर्मेंद्र पवार, मोहन वर्मा व प्रदीप पवार ने कहा- सड़क पर गिट्टी दिखने लगी है। कमोदवाड़ा-भोपाड़ा कृषि प्रधान क्षेत्र होने से किसान ट्रैक्टर, बैलगाड़ी आदि वाहनों से उपज लेकर आते-जाते हैं। अभी यह हाल हैं तो पहली बारिश में ही सड़क गड्ढों में तब्दील हो जाएगी।
खेड़ी बुजुर्ग से मदरानिया सड़क की 5 साल की गारंटी है। अगर घटिया निर्माण होता है तो सड़क निर्माण एजेंसी की जवाबदारी रहेगी। ठेकेदार को मापदंड अनुसार सड़क बनाने को कहा जाएगा। लापरवाही करने पर कार्रवाई की जाएगी। - बीके महाजन, एसडीओ, पीडब्ल्यूडी मंडलेश्वर
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/309DKdJ
via IFTTT