उज्जैन के उन्हेल कस्बे की यह तस्वीर ही तंत्र की बेहयाई काे उजागर करने के लिए काफी है, जिसे यह भान था कि इस बार गेहूं का बंपर उत्पादन होगा। इतना की भंडार क्षमता भी कम पड़ेगी। समर्थन मूल्य पर किसानों की उपज खरीदने के लिए किसानों की सुविधा का ख्याल रखते हुए अधिक पुख्ता इंतजाम करना होंगे। मगर इंतजाम पहले से बेहतर नहीं बदतर स्थिति में है। देखने में यह आसमानी तस्वीर आपके लिए महज एक विहंगम दृश्य है, मगर जमीन पर आकर देखें तो यह तस्वीर समर्थन मूल्य पर अपना गेहूं बेचने की होड़ में उपार्जन केंदों पर पहुंच रहे सैकड़ों खानाबदोश हुए किसानों की आहों, तपती धूप में सुर्ख होती आंखें, घर पर इंतजार करते परिजनों की बददुआओं से बनी है। बीते आठ दिनों से किसानों की उपज से लदे वाहनों की दो मील से अधिक दूरी की कतार देख रहे व्यापारी सुनीलकुमार राठौर कहते हैं- जिन्हें अन्नदाता, धरतीपुत्र, मेहनतकश के तमगे से सरकारें नवाजती है, उन्हीं किसानों को वे धूप में झुलसते और रातों में रतजगा करते देख रहे हैं।
गेहूं नहीं बेचा तो अगली फसल के लिए खाद-बीज का इंतजाम कहां से होगा
ग्राम नागझिरी के 65 वर्षीय सिद्धूनाथ बंजारा ने कहा वे तीन दिन से कतार में है। घर पर पत्नी सुंदरबाई अकेली है। बेटा व बहू मजदूरी करते हैं। ऐसे में पत्नी की चिंता रहती है। इंतजार करना मजबूरी है, अगर गेहूं नहीं बेचा तो अगली फसल के लिए खाद-बीज और हंकाई-जुताई का इंतजाम कहां से होगा। पिपल्या डाबी के धारासिंह पिता भगवानसिंह के पास टीम रात 9 बजे पहुंची, तब तक हल्की बारिश शुरू हो चुकी थी। धारासिंह किसान राकेश सेन के साथ भोजन कर रहे थे। जो उन्होंने कस्बे के ही किसी टिफिन सेंटर से मंगवाया था। वे बोले- समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने का सोचकर ही वे खुद को कोसते हैं। इंतजार करते हुए 3 दिन बीत चुके हैं। अब तक ट्रैक्टर का किराया 2500 हो चुका है, अभी 2 दिन और इंतजार करने को कह रहे। यहां थोड़े से लालच में फंस गए वरना तो मंडी में व्यापारी 1800 रु. क्विंटल में गेहूं खरीद रहे हैं। पूरी उपज का दाम भी हाथोंहाथ। समर्थन मूल्य पर प्रति क्विंटल 125 रुपए ज्यादा (1925 रु. क्विंटल) के चक्कर में फंस गए। अब जितना समर्थन मूल्य नहीं मिलेगा, उससे ज्यादा तो ट्रैक्टर का भाड़ा ही चुकाना होगा।
फैक्ट फाइल
2356
किसानों का उन्हेल केंद्र पर पंजीयन
2224
किसानों को
मैसेज भेजे गए
134
किसान मैसेज से अब तक वंचित
1.2
लाख क्विंटल अब तक गेहूं खरीदी
62
हजार क्विंटल गेहूं का परिवहन हुआ
40
हजार क्विंटल गेहूं मंडी में खुले में पड़ा
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eQLLIz
via IFTTT