मानसून की आहट शुरू हाे चुकी है। रोज काले बादल मंडरा रहे हैं, जाे कभी भी बरस सकते हैं। वहीं दूसरी ओर शहर के गंदे नाले गंदगी से पटे हुए हैं। पुलिया पूरी तरह चोक हाे रही है। ऐसे में रहवासियों काे चिंता है कि अगर बारिश होती है और पानी की निकासी नहीं हुई ताे नाले का गंदा पानी उनके घरों में ही घुसेगा। रहवासियों का कहना है कि आम दिनों में भी नपा द्वारा नालों पर बनी पुलिया की सफाई नहीं की जाती है। इससे पुलिया के नीचे पाइप पूरी तरह गंदगी से पट जाते हैं। इस बीच काेई मृत पशु आ जाए ताे वह पुलिया के नीचे ही फंस जाता है और बदबू से परेशान हाेना पड़ता है। 56 ब्लाॅक क्षेत्र से हाेकर नाला गुजर रहा है। यहां बनी पुलिया से 56 ब्लाॅक व किल्कीपुरा क्षेत्र जुड़ता है। नाले की ऊंचाई कम है, इससे नाले के साथ आने वाले गंदगी से पुलिया के पाइप में एकत्रित हाे जाती है। इससे यहां कचरा जमा रहता है, अब मानसून आने वाला है। ऐसे में अगर इस पुलिया की सफाई नहीं की गई ताे नाला उफान पर आने से यह कचरा और गंदगी लोगों के घरों में ही घुसेगी। इधर एसडीएम आरपी वर्मा ने कहा जिले में आपदा प्रबंधक की बैठक के बाद शहर में भी इसे लेकर बैठक की जाएगी। नपा अधिकारियों से जानकारी लेकर पुलिया की सफाई कराई जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UdnUel
via IFTTT