शहर 80 प्रतिशत अनलाॅक हाे चुका है, इसलिए अब अाप ही अपने डाॅक्टर है। अापकाे ही समझदारी दिखाना हाेगी, क्याेंकि अब खतरा अधिक बढ़ गया है। एेसे में अापकी लापरवाही स्वयं, परिवार अाैर समाज के लिए खतरा बन सकती है। अापकाे बस शासन के तीन नियमाें का पालन करना है, मास्क, साेशल डिस्टेंस अाैर हाथाें काे बार-बार सैनिटाइज करना या धाेना। चाहे अाप घर हाे, कार्य पर हाे या बाजार में जा रहे हाे। इन तीन नियमाें का पालन अापने स्वयं के डाॅक्टर बनकर कर लिया ताे संक्रमण से अाप लगातार बचे रहेंगे। वहीं अगर अापकाे लगता है कि अापकी तबीयत खराब है ताे डाॅक्टर काे दिखाएं, क्यांेकि हल्की-सर्दी खांसी या फीवर के चक्कर में संक्रमण भी फैल सकता है।
अफसरों ने व्यापारी महासंघ अाैर किराना व्यापारी संघ की अलग-अलग ली बैठक
अनलाॅक 1 के चाैथे दिन गुरुवार काे एसडीएम अार.पी. वर्मा, सीएसपी मनाेज रत्नाकर, तहसीलदार विनाेद शर्मा, मंडी थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा द्वारा व्यापारी महासंघ व किराना व्यापारी महासंघ की बैठक ली। एसडीएम-सीएसपी ने कहा ग्राहकाें से नियमाें का पालन करना अापकी जिम्मेदारी है। हमें अनलाॅक के तीन दिन तक निगरानी रखी है, जिसमें नियमाें काे उल्लंघन हुअा है, इसलिए अब अाप हमें कार्रवाई के लिए मजबूर न करें। अगर ग्राहक मास्क नहीं लगाता है अाैर साेशल डिस्टेंस का पालन नहीं करता है ताे अाप उसे सामान ही मत दीजिए।
साेमवार काे नए आदेश में एक घंटा अतिरिक्त
एसडीएम वर्मा ने बताया वर्तमान में जारी आदेश के मुताबिक शनिवार व रविवार काे शहर में अवकाश रहेगा यानी बाजार बंद रहेंगे। 8 जून काे नए आदेश हाेंगे, जिसमें व्यापारियों काे सुबह 10 से शाम 5 बजे तक व्यापार की छूट देकर शनिवार अवकाश काे खत्म किया जाएगा। रविवार काे ही बाजार बंद रहेगा क्यांेकि इस दिन हाट बाजार लगता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2z4PNOt
via IFTTT