कोरोना संक्रमण की जांच करवाने वाले मरीजों को रिपोर्ट समय पर नहीं मिल पा रही है। इसके कारण उन्हें प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क करना पड़ रहा है। पॉजिटिव मरीजों से तो एसडीएम के नेतृत्व वाली टीमें अगले दिन संपर्क करती हैं, लेकिन जिन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आती है, उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं मिल पा रही है।
कई बार एमजीएम मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में संपर्क करने पर कहते हैं सारी रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) व अस्पतालों को भिजवाई जाती है। इसे लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सीएमएचओ को पत्र लिखा है, जिसमें कहा है कि जांच वाले दिन ही सारी रिपोर्ट आपको भेज दी जाती है, फिर भी लोगों को इसकी जानकारी नहीं मिलने की समस्याएं आ रही है। मरीजों को रिपोर्ट बताने की व्यवस्था पुख्ता करें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2z1BREX
via IFTTT