आष्टा निवासी युवक जगदीश के अंधे कत्ल की गुत्थी का पुलिस जल्द ही खुलासा करने वाली है। पुलिस के हाथ ऐसे कई सुराग हाथ लग गए हैं, जिनके आधार पर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी गई। ज्ञात रहे पुलिस के खुलासे में सही कड़िया जुड़ रही है, जिसे भास्कर ने पहले ही प्रकाशित कर दिया था। खास बात यह सामने आई कि मृतक जगदीश की हत्या ट्रैक्टर चोरी की शंका में कर दी गई।
जानकारी के अनुसार आरोपी जितेंद्र का दो माह पहले ट्रैक्टर चोरी हो गया था। जितेंद्र ने ट्रैक्टर चोरी की सूचना तो आष्टा थाने को मौखिक रूप से कर दी थी पर इसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। ऐसे में बिचौलियों की मदद से 1 लाख रुपए की फिरौती देकर ट्रैक्टर तो वापस आ गया, लेकिन इस ट्रैक्टर चोरी की वारदात को लेकर जगदीश पर शंका हो गई। इसी बात को लेकर जितेंद्र े दो अन्य साथी अशोक और राधेश्याम को लेकर अरंडिया पहुंचा था। यहां विवाद गहराता गया, इसके अगले दिन सोमवार को जगदीश का शव गुलाना और बोलाई के बीच माखनसिंह के खेत पर बनी होद में मिला था।
आरोपियों को राउंडअप कर रहे- एसडीओपी द्विवेदी ने बताया हत्या से जुड़े आरोपियों के संबंध में कई जानकारी सामने आई है। इसमें मुख्य रूप से जितेंद्र और उसके दो दोस्तों की भूमिका सामने आ रही है। मामले में ट्रैक्टर चोरी की बात सामने आई है। सभी कड़ियों को जोड़ा जा रहा है। जल्द से जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।
शंभूखेड़ी में मारपीट, हत्या के बाद बोलाई के पास फेंका
जगदीश की हत्या के संबंध में भास्कर से चर्चा करते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि जितेंद्र, अशोक और राधेश्याम जगदीश को अरंडिया से अपने साथ ले गए थे। यहां एक अन्य साथी राजेंद्र मेवाड़ा के गांव शंभूखेड़ी में जगदीश के साथ मारपीट की गई। लाठियों से हुए हमले में जगदीश की मौत हो गई। इसके बाद सभी आरोपियों ने शव को बोलाई के पास ले जाकर फेंक दिया।
फिरौती लेने में निशाना गांव बिचौलिए की भूमिका
कई बार पूछताछ में आरोपियों की पहली कड़ी परिजन के बयान से मिली, जिसकी पुष्टि भास्कर के पास आए एक खास वीडियो से की गई। इसके बाद शुजालपुर एसडीओपी विजयशंकर द्विवेदी और अकोदिया टीआई एके शेषा ने एसआई देवनीस लकड़ा, आरक्षक रामेश्वर जाटव, मुकेश पटेल, जीवन पांचाल, शेखर जाट की टीम बनाकर लगातार आरोपियों के संंबंध में जानकारी जुटाते रहे। इसमें एक कड़ी यह भी सामने आई की ट्रैक्टर चोरी होने के बाद एक लाख रुपए की फिरौती दी गई थी। इस फिरौती में निशाना गांव के हुकमसिंह नामक युवक की भूमिका भी बताई जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2D2E7x7
via IFTTT