
कोरोनो काल में बस ऑपरेटर के साथ टेंपो चालकों ने भी अपनी मर्जी से किराया बढ़ा दिया है। जबकि टेंपो चालकों को जिला प्रशासन ने फुल क्षमता के साथ सवारी बैठाने की मंजूरी प्रदान कर दी है। किराया मर्जी से वसूले जाने का कारण आरटीओ अमला द्वारा इसकी मॉनीटरिंग नहीं करना है, जिस कारण ऐसा हो रहा है।
आरटीओ एसपीएस चौहान का कहना है कि परिवहन विभाग ने टेंपो का किराया अभी नहीं बढ़ाया। चालक अपनी मर्जी से ज्यादा ले रहे हैं। इस बात को लेकर पहले यूनियन से बात करेंगे। उन्हें समझाइश देंगे, इसके बाद भी अगर नहीं माने तो फिर आरटीओ अमला कार्रवाई के लिए सड़क पर उतरेगा।
गोला का मंदिर से फूलबाग का किराया 10 से 15 रुपए किया
गोला का मंदिर से फूलबाग तक का टेंपो चालक लॉकडाउन से पहले 10 रुपए लेते थे। लेकिन अब15 रुपए ले रहे हैं। परिवहन विभाग ने टेंपो का किराया पहले तीन किमी तक का 6 रुपए और इसके बाद प्रति किमी एक रुपए तय किया है। लेकिन टेंपो चालक कोरोनाकाल में कम सवारी बैठाने के नाम पर दोगुना किराया वसूल रहे हैं।
टेंपो यूनियन से बात करेंगे
परिवहन विभाग ने कोरोनाकाल में किराया बढ़ाने की मंजूरी टेंपो चालकों को नहीं दी। चालकों ने डेढ़ गुना तक किराया बढ़ा दिया है तो इस मामले में यूनियन से बात करेंगे। उन्हें समझाइश दी जाएगी। यदि फिर भी नहीं माने तो परिवहन अमला कार्रवाई के लिए सड़कों पर उतरेगा।
-एसपीएस चौहान, आरटीओ
सवारी नहीं मिलने से बढ़ाया
कोरोनाकाल में टेंपो चालकों को सवारी नहीं मिल रहीं। इसको लेकर जिला प्रशासन को हमने ज्ञापन सौंपा था कि अभी वह 5 सवारी बैठाकर टेंपो चलाएंगे। इस कारण किराया बढ़ाकर लिया जा रहा है। यदि पूरी सवारी बैठाकर टेंपो चालक किराया ज्यादा दे रहे हैं तो यह गलत है।
नरेंद्र सिंह कुशवाह, अध्यक्ष, ग्वालियर टेंपो-टैक्सी चालक संघ
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EhBuZ8
via IFTTT