रतनपुर से देशावाड़ी लेकर जा रहे गोवंश को बुधवार को लोगों की सूचना पर नगर के गाे सेवकों ने छुड़ाया एवं इसकी सूचना पुलिस को दी। घोड़ाडोंगरी चाैकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर मामले को जांच में लिया है।
नगर के गाे सेवक शिवराज पाटिल ने बताया घोड़ाडोंगरी मॉडल स्कूल के पास पिपरी के रास्ते से 19 वृद्ध गायों को एक चरवाहा हांककर ले जा रहा था। वहां से गुजर रहे कैलाश मालवीय ने चरवाहे से पूछताछ की, जिसमें पता चला कि वृद्ध गाय रतनपुर से देशावाड़ी ले जाई जा रही थीं।
सूचना मिलने पर गाय को ले जा रहे चंदू पिता जगराम उइके, निवासी रतनपुर को गाय के साथ गाेशाला लाया गया एवं पुलिस चौकी घोड़ाडोंगरी में इसकी सूचना दी एवं गाय को गाेशाला में रखा। हांक कर गाय ले जा रहे चंदू उइके का कहना है कि मंगलवार को कोई बाहर का अनजान व्यक्ति रतनपुर गांव में आया था। उसने लोगों से गाय खरीदी एवं देशावाड़ी पहुंचाने के लिए कहा था। वह मुझे 200 रुपए दे रहा था, इस कारण मैंने उसकी गाय पहुंचा रहा था। चौकी प्रभारी रवि शाक्य ने बताया सूचना मामला जांच में लिया है। गाय हांक कर ले जा रहे युवक की जानकारी ली जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BwBmDT
via IFTTT