पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया की गुरुग्राम हरियाणा के मेदांता अस्पताल में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेदांता जाने से पहले जबलपुर में हुईं उनकी तीन रिपोर्टें निगेटिव आयीं थीं, लेकिन अब उनके पॉजिटिव होने पर हड़कंप का माहौल बना हुआ है। मेदांता अस्पताल से मिली जानकारी के बाद प्रशासन अलर्ट हुआ और उनके ब्यौहारबाग स्थित शासकीय दफ्तर व खटीक मोहल्ला स्थित घर को सेनिटाइज किया गया।
इसके अलावा उनके संपर्क में रहने वालों की भी लिस्टिंग कराकर सभी की कोरोना जाँच भी शुरू करा दी गई है। उधर मेदांता अस्पताल में उन्हें प्लाज्मा थेरेपी दी जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मेदांता के डॉक्टरों के साथ श्री घनघोरिया से फोन पर हालचाल पूछा। कमलनाथ के अलावा राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा भी श्री घनघोरिया के संपर्क में हैं, श्री तन्खा ने ट्विटर पर मैसेज भेजकर बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें जानकारी दी है कि श्री घनघोरिया जल्द ही वे रिकवर हो जाएँगे।
श्री घनघोरिया की रिपोर्ट्स को लेकर कई सवाल उठे हैं सूत्रों का कहना है कि उनके फेफड़ों में पानी भरने से निमोनिया बढ़ने के कारण उन्हें डॉक्टरों ने हायर सेंटर में जाने की सलाह दी थी, लेकिन कोविड-19 के नियमों के तहत एयर एम्बुलेंस में सिर्फ उन्हीं मरीजों को ले जाया जाता है, जिनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव हो।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WGUxlQ
via IFTTT