मोबाइल खरीदी-बिक्री के सबसे बड़े मार्केट जेल रोड पर दूसरे दिन मंगलवार को भी भारी भीड़ रही। जबकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर ही प्रशासन ने यहां पांच दिन व्यापार प्रतिबंधित रखा था। मंगलवार को जेल रोड पर और ज्यादा अव्यवस्थाएं दिखीं। भीड़ बढ़ने का बड़ा कारण एक ही मोबाइल खरीदने दो से तीन लोगों का साथ आना रहा। दुकानदारों ने भी सख्ती नहीं दिखाई। एमजी रोड वाले हिस्से की बैरिकेडिंग मंगलवार को हटा दी गई। दोपहिया वाहन पर सवार ग्राहक आसानी से प्रवेश ले रहे थे। संकरी दुकानों पर पांच-पांच ग्राहक भी मौजूद थे। गाड़ियां व्यवस्थित करवाने वाले गार्ड भी शाम तक नदारद रहे। ग्राहक और दुकानदार दोनों के ही मास्क उतरकर दाढ़ी पर आ चुके थे।
3 ग्राहक हों एक दुकान पर तो ही डिस्टेंस
जेल रोड पर बने मार्केट में दुकानों की लंबाई पांच से छह फीट ही है। छोटी दुकानों में ग्राहकों के बीच दो मीटर की सोशल डिस्टेंसिंग दुकानदारों के
लिए भी चुनौती है। ये तभी संभव है जब एक दुकान पर एक ही ग्राहक हो लेकिन यहां 5 से 7 ग्राहक एक दुकान पर एकसाथ खड़े रहते हैं।
मुख्य मार्ग पर जुड़ती हैं संकरी गलियां
मेन रोड के मुकाबले पीछे की संकरी गलियों में स्थिति और भी बुरी है। गाड़ियां खड़ी होने के बाद यहां से दो लोग एक साथ नहीं निकल सकते हैं। इन्हीं गाड़ियों पर बैठकर वो दुकानदार ग्राहकी कर रहे हैं, जिनकी दुकानें बंद हैं। पीछे होने से यहां की अनियमितताएं किसी को नजर भी नहीं आ रही।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BkdfbD
via IFTTT