कोरोना संकट ने मप्र लोक सेवा आयोग यानी एमपी पीएससी के परीक्षा शेड्यूल को पूरी तरह गड़बड़ा दिया है। पीएससी में 2013-14 के समय ऐसे हालात बन गए थे, जब परीक्षा शेड्यूल दो साल तक पिछड़ गया था। 2016 के बाद उसमें सुधार हुआ और 2018 में वह दोबारा पटरी पर आया था। इस बार कोरोना संकट के कारण कई अहम परीक्षाएं अटक गई हैं। अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि 2019 की ही 10 से ज्यादा परीक्षाएं अटकी हुई हैं, जबकि इससे ज्यादा परीक्षाएं 2020 की भी हैं। 2021 की परीक्षाओं का भी पूरा शेड्यूल गड़बड़ा जाएगा।
पीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2019 की मुख्य परीक्षा अटक गई है। 12 जनवरी को हुई प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट तो आ गया, लेकिन मेरिट अटकी हुई है। शेड्यूल के अनुसार जुलाई में मुख्य परीक्षा भी अब तक हो जाना थी। जुलाई अंत तक रिजल्ट और सितंबर में इंटरव्यू होना थे, लेकिन अब इस साल मुख्य परीक्षा भी फिलहाल मुश्किल लग रही है। पीएससी-2020 भी जुलाई में होना थी, लेकिन नहीं हो पाई।
राज्य सेवा परीक्षा 11 माह देरी से हुई, मेरिट नहीं आई
इस वर्ष विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए कुल 17 परीक्षाएं आयोजित की जाना थीं। 2019 की राज्य सेवा परीक्षा कायदे से फरवरी 2018 में होना थी, लेकिन चुनाव व अन्य कारणों से करीब 11 माह देरी से इस साल हुई। इसका रिजल्ट आया, लेकिन इसकी मेरिट लिस्ट नहीं आई। 2019 की बची हुई सारी परीक्षाएं कैलेंडर के अनुसार 2020 में कराई जाना थी, ताकि 2021 में कोई भी पेंडिंग परीक्षा न रहे।
11 परीक्षाएं इस साल होना थी, पर नहीं हुईं
राज्य वन सेवा परीक्षा-2020, राज्य अभियांत्रिकी परीक्षा-2020 भी होना थी। मेडिकल ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा भी अप्रैल में होना थी। खनिज अधिकारी, वैज्ञानिक अधिकारी सहित 2020 की 11 परीक्षा होना थीं। पिछले साल की राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा, सहायक संचालक किसान कल्याण व कृषि विस्तार व सहायक संचालक किसान कल्याण व कृषि विकास सांख्यिकी परीक्षा भी मई में होना थी, जो नहीं हो पाई।
2012-13 से गड़बड़ाया शेड्यूल 17 में सुधरा था
2012 में राज्य सेवा परीक्षा का पर्चा आउट होने और बाजार में बेचे जाने और 2013 की परीक्षा का भी परचा आउट होने के कारण परीक्षा ही निरस्त कर दी गई थी। इसके कारण 2013, 14 और 2015-16 में पूरा शेड्यूल गड़बड़ रहा, लेकिन जब मनोहर दुबे सचिव बने तो उन्होंने डेढ़ साल में सारी पेंडिंग परीक्षाएं करवा लीं। 2017 में सभी परीक्षाओं का शेड्यूल सुधरा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30C1dD4
via IFTTT