राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (अारजीपीवी) ने सत्र 2020-21 का एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। यह कैलेंडर अंडर ग्रेजुएशन (यूजी) पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) के पहले सेमेस्टर पर लागू नही होगा, क्योंकि एडमिशन प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। कक्षाओं की गणना 15 जुलाई से होगी। सेमेस्टर एग्जाम एक महीना देरी से शुरू होंगी। यूजी के तीसरे, पांचवेंऔर सातवें सेमेस्टर के प्रैक्टिकल एग्जाम 1 से 7 दिसंबर तक और थ्योरी एग्जाम 8 से 31 दिसंबर तक होंगे।
यूजी के चौथे, छठवें और आठवें सेमेस्टर के प्रैक्टिकल एग्जाम 1 से 10 मई तक थ्योरी एग्जाम 11 से 31 मई तक होंगे। कुलपति प्रो. सुनील कुमार ने बताया कि स्थिति सामान्य नहीं होने तक या केंद्र की गाइडलाइन नहीं आने तक इस सेमेस्टर में पढ़ाई ऑनलाइन होगी।
ये रहेंगी प्रमुख तारीखें
- 28 नवंबर तक यूजी के तीसरे,पांचवें और सातवें सेमेस्टर की क्लास लगेंगी।
- 30 अप्रैल तक यूजी के चौथे, छठवें और आठवें सेमेस्टर की क्लास लगेंगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Bmzf5K
via IFTTT