24 दिन का नवजात काेराेना संक्रमित मां के साथ रहेगा। राेग प्रतिराेधक क्षमता बढ़ाने के लिए बच्चे को मां दूध मिलता रहे इसलिए डाॅक्टराें ने उसे मां से अलग नहीं किया। मां-बेटे काे इटारसी अस्पताल के अलग केयर सेंटर में रखा गया है ताकि नवजात मां का दुलार से न तरसे। दरअसल, गुरुवार को इटारसी में कोरोना के 8 नए मरीज मिले।
इनमें तीसरी लाइन के एक परिवार की दो साल की एक बच्ची है। इसी परिवार की 27 वर्षीय महिला ने 30 जून को नवजात बच्चे को जन्म दिया। अभी नवजात शिशु का काेराना टेस्ट नहीं किया गया है। शिशु के पिता पहले ही चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती हैं। डिलेवरी के समय आई बच्चे की मौसी भी कोरोना संक्रमित हो गई।
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है मां का दूध
इटारसी सिविल हॉस्पिटल के चाइल्ड स्पेशलिस्ट विवेकचरण दुबे ने बताया कि 24 दिन के नवजात शिशु को मां से अलग नहीं रखा जा सकता। शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए हर ढाई घंटे में फीड करवाना है। आइसोलेशन वार्ड में मां के साथ पूरी सावधानी से शिशु को साथ रखा जाएगा। मां के लिए सैनिटाइजर व मॉस्क का उपयोग जरूरी होगा। अस्पताल में शिशु की सेहत की नियमित मॉनिटरिंग होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32KVcXr
via IFTTT