राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण 25 जुलाई को पूरे जिले में विशेष लोक अदालत लगाएगा। खास यह कि कोविड-19 से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सारी कार्रवाई ऑनलाइन होगी।
यह अदालत जिला न्यायालय रतलाम, तहसील न्यायालय जावरा, सैलाना तथा आलोट में भी होगी। प्राधिकरण सचिव साबिर अहमद खान ने बताया आठ खंडपीठों का गठन किया है। रतलाम में 3, जावरा एवं आलोट में 2-2, तथा सैलाना में 1 खंडपीठ रहेगी। अधिवक्ता संघ से प्राप्त सूची अनुसार अधिवक्ता सदस्यों की ड्यूटी भी लगाई है। जिला न्यायालय रतलाम के लिए गठित खंडपीठ में पीठासीन अधिकारी प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय हितेंद्र कुमार मिश्रा, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश राजेंद्र कुमार दक्षणी तथा द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 अजयसिंह रहेंगे। तहसील न्यायालय जावरा की खंडपीठ में पीठासीन अधिकारी प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जावरा राजीव के पाल, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 जावरा नमिता बौरासी रहेगी। तहसील न्यायालय आलोट की खंडपीठ में पीठासीन अधिकारी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोट वंदन मेहता, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग एक आलोट विक्रमसिंह डाबर रहेंगे। सैलाना की खंडपीठ में पीठासीन अधिकारी प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 सपना भारती कतरोलिया होंगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fVEpof
via IFTTT