कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर प्रशासन ने नगर में मास्क नहीं पहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर चालानी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। भारतीय स्टेट बैंक और सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधकों को नियमों का पालन करवाने की समझाइश दी।
दो कपड़ा व्यवसायी, बैंक ऑफ बड़ौदा के कियोस्क सेंटर, घड़ी साज की दुकान, गणेश मंदिर मेन रोड पर नाश्ते की दुकान तथा खोजें मां एलएक्स की दुकान सहित 6 दुकानों को 24 घंटे के लिए सील कर दिया। इस कार्रवाई में तहसीलदार अनिता चौकोटिया, सीएमओ अरुण कुमार पाठक, मनोज पाटीदार, नासिर अली, दौलतराम मकवाना, कस्बा पटवारी बहादुरसिंह शामिल थे।
लगाई फटकार
तहसीलदार अनिता चकोटिया स्टेट बैंक का भी निरीक्षण किया। कोरोना महामारी के चलते बैंक में लापरवाही बरतने पर बैंक के सहायक मैनेजर को फटकार लगाई। वहां पर मौजूद कर्मचारी को भी मास्क लगाने के लिए सचेत किया। सेंट्रल बैंक बस स्टैंड की शाखा पर भी निरीक्षण किया था निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी।
^कलेक्टर के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की जा रही है। काफी समय से लोग मास्क के प्रति जागरूक नहीं थे, इसलिए इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई सभी के हित के लिए की जा रही है ताकि कोरोना वायरस से बचा जा सके। यह कार्रवाई निरंतर चलेगी। - कामिनी ठाकुर, एसडीएम
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WMWYmP
via IFTTT