लॉकडाउन के चलते रविवार और सोमवार को शहरी स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था बदलेगी। जिला अस्पताल में रविवार को जनरल और स्पेशल ओपीडी बंद रहेगी लेकिन इमरजेंसी 24 घंटे चालू रहेगी। जिला अस्पताल की मुख्य बिल्डिंग में मरीजों को इमरजेंसी चिकित्सा सेवाएं मिलेगी। दूसरी तरफ सोमवार को डिस्पेंसरी चालू रहेगी, साप्ताहिक अवकाश के चलते इस दिन डिस्पेंसरी बंद रहती थी। अब डिस्पेंसरी रविवार को बंद रहेगी। यह सब बदलाव हर रविवार को लगाए जाने वाले कर्फ्यू के चलते की जा रही है। सोमवार से शनिवार तक सभी डिस्पेंसरी, शहरी स्वास्थ्य संस्थाएं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिविल डिस्पेंसरी व संजीवनी क्लीनिक संचालित होंगे। मरीज इन दिनों में यहां पर अपना इलाज करवा सकेंगे। रविवार को डिस्पेंसरी, संजीवनी क्लीनिक बंद रहेंगे। अब उज्जैन में भी कर्फ्यू लगाना शुरू कर दिया है इस वजह से यह व्यवस्था उज्जैन में भी लागू होगी। नेशनल हेल्थ मिशन की और से सीएमएचओ व जिला अर्बन के नोडल अधिकारी को इसके आदेश जारी किए जा चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30Dhtnr
via IFTTT