
जिले में बड़े स्तर पर हो रहे रेत के अवैध खनन को लेकर अब ब्यावरा विधायक भी सख्त हो गए हैं। ब्यावरा क्षेत्र के सेकनपुर स्थित पार्वती नदी, दूधी स्थित नेवज नदी में खनिज ठेकेदार द्वारा एनजीटी के प्रतिबंध के बाद भी कराए जा रहे रेत के अवैध खनन के मामले को ब्यावरा विधायक गोवर्धन दांगी विधानसभा में उठाएंगे। वे इस मामले में मप्र की भाजपा सरकार को भी घेरने की तैयारी में हैं।
श्री दांगी का कहना है कि, नेशनल ग्रीन ट्रेब्यूनल (एनजीटी) द्वारा मप्र में एक जुलाई से लेकर 30 सितंबर तक सभी नदियों से रेत खनन पर रोक लगाई है। राजगढ़ कलेक्टर ने भी एनजीटी के आदेश के पालन में एक आदेश जारी किया था| इसके बाद भी खनिज ठेकेदार जिले के सेकनपुर में सरकार से बिना अनुबंध के 8 पोकलेन लगाकर रोजाना 450 ट्राली का रेत का अवैध खनन कर रहा था। इसके लिए कड़ियाहाट पर खनिज चौकी बनाकर फर्जी रसीदें काटकर एक हजार रुपए प्रति ट्राली की रसीद काटी जा रही थी। इससे प्रमाणित होता है कि अधिकारियों की मिली भगत से ही ये सब फर्जीवाड़ा कर शासन को राजस्व की चपत लगाई जा रही थी।
इधर भास्कर में मुद्दा उठा तो 9 ट्रैक्टर व ट्राली और पकड़े, 7 रेत व 2 मुरम से भरे थे भास्कर में बीती 21 जुलाई को छपी खबर में खनिज ठेकेदार द्वारा सेकनुपर में 8 पोकलेन लगाकर किए जा रहे अवैध खनन के खुलासे के बाद खनिज मंत्री के आदेश पर खनिज विभाग ने तीसरे दिन भी कार्रवाई की। खनिज निरीक्षक मुकेशसिंह सिकरवार ने बताया कि बुधवार रात 11 बजे सुठालिया क्षेत्र के टोड़ी से रेत का अवैध परिवहन कर ला रहे 2 ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर लखनवास चौकी में खड़ा करवाया है। वहीं गुरुवार को 4 ट्रैक्टर व ट्राली सुठालिया में पकड़े गए हैं जिनमें 2 रेत व 2 मुरम से भरे थे। उधर 2 ट्रैक्टर व ट्राली देहात थाना ब्यावरा व एक सिटी थाना ब्यावरा में जब्ती में सौंपे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39pDdqL
via IFTTT