शनिवार को स्वैच्छिक बंद के बाद रविवार को घोषित लॉकडाउन रहा। इसके चलते पूरे दिन शहर की सड़कों पर सन्नाटा रहा। सारी दुकानें बंद रही। लोग भी घरों में ही बंद रहे। इस दौरान सड़कों पर निकलने वालों को पुलिस ने रोका और पूछताछ की। बेवजह बाहर निकलने वालों को फटकार लगाते हुए वापस घर भेज दिया। इस दौरान उन्हें सोशल डिस्टेंस व मास्क लगाने की हिदायत भी दे डाली।
मार्च में लॉकडाउन की आदत हो जाने के कारण लोगाेंको घरों में बंद रहने में कोई ज्यादा परेशानी नहीं आई। न ही मार्केट में ज्यादा लोग बाहर निकले। गिने चुने लोग ही बाहर निकले। जिन्हें भी पुलिस ने रोक दिए। ज्ञात रहे शाजापुर शहर एक दिन पहले शनिवार से ही बंद था। लगातार दूसरे दिन भी शहर बंद रहा। वैसे अब अगले सप्ताह से दो दिन के बजाय सिर्फ एक ही दिन रविवार को ही शाजापुर बंद रहेगा। शनिवार को सामान्य दिनाेंकी तरह बाजार खुला रहेगा।
जिले में 4 नए संक्रमित, 4 स्वस्थ्य होकर लौटे, मरीजों का आंकड़ा 227 पर पहुंचा, एक्टिव 132
शाजापुर | रविवार को आई जांच रिपोर्ट में शाजापुर जिले में 4 नए संक्रमित मिले हैं। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है। हालांकि इस दिन 4 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट गए। रविवार को मिले 4 संक्रमितों को जोड़कर जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 227 हो गया है। इनमें से स्वस्थ हुए लोगाेंमें रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने वाले 4 मरीजों को जोड़ने पर आंकड़ा 91 हो गया। जबकि 4 लोगों की उपचार के दौरान गत दिनांे मौत हो गई। ऐसे में जिले में फिलहाल 132 एक्टिव मरीज हैं। इधर, संक्रमित मिले व्यक्ति के परिजनों को होम क्वारेंटाइन करने टीम लालपुरा पहुंची और परिजनों को होम क्वारेंटाइन कर मोहल्ले में चेकअप किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZGu0Hf
via IFTTT