लाॅकडाउन के कारण जिले के बाजार बंद रहे। रहटगांव में सुबह से दुकानें बंद रहीं। बस स्टैंड पर सुरक्षा समिति के सदस्य सेना की वर्दी में तैनात रहे। समिति अध्यक्ष विनोद चौहान व उपाध्यक्ष सूरज मेहरा ने बताया कि समिति के 69 सदस्य ड्यूटी कर रहे हैं। लाेगाें व वाहन चालकाें काे मुंह पर मास्क लगाने की समझाइश दी गई।
सोडलपुर में भी बाजार की दुकानें पूरी तरह बंद रही। व्यापारियों ने दुकानें बंद रखकर प्रशासन काे सहयोग दिया। व्यापारी प्रकाश केवट व गणपत नायक ने बताया कि शासन के आदेश के अनुसार ही दुकानें खाेली व बंद की जा रही है। इसी तरह करताना बाजार में भी लाॅकडाउन का पूरा असर दिखा। सुबह से 10 बजे तक दूध व सब्जी की दुकानें ही खुली रहीं। लाेगाें काे परेशानी न हाे इसलिए मेडिकल खाेली गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZHwyVt
via IFTTT