महाराजपुरा थाना पुलिस ने वायु नगर से शुक्रवार की शाम एक नाबालिग साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। नाबालिग के कारनामे चौकाने वाले हैं। आरोपी बीए सेकंड ईयर का छात्र है और उसके पिता भिंड में शिक्षक हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की। इस मामले में पुलिस खुद फरियादी बनी है। ठग के खाते में पुलिस ने लगभग 5 लाख रुपए का लेनदेन पकड़ा है, समझा जा रहा है कि उसने विदेशियों के खाते से एक साल में लगभग 2 करोड़ रुपए का लेनदेन कर ठगी की है।
एएसपी पंकज पांडे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि वायु नगर में रहने वाला एक छात्र के कुछ माह से एशो-अाराम बढ़ गए हैं। वह 55 हजार रुपए का मोबाइल इस्तेमाल करता है अौर हवाई जहाज से यात्रा करता है। वह लाॅकडाउन से पहले दोस्तों के साथ फ्लाइट से गोवा अाैर मनाली की ट्रिप भी कर चुका है। सूचना की तस्दीक के लिए सीएसपी रवि भदौरिया व थाना प्रभारी मिर्जा अासिफ को टास्क दिया गया। अारोपी नाबालिग था इसलिए पुलिस टीम ने सतर्कता बरतते हुए पड़ताल की। मुखबिर की सूचना सही पाए जाने पर पुलिस ने अारोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तब ठगी का खुलासा हुअा।
डार्क नेट (डार्क वेब) से डाटा खरीदता था
ठग ने बिटकॉइन के जरिए डार्क नेट से जापान अमेरिका ऑस्ट्रेलिया स्पेन एवं चीन के लोगों के डेबिट कार्ड का डाटा खरीदा था। डार्कनेट एक एेसी वेबसाइट है जो अवैध रूप से डाटा की डील करती है। इस वेबसाइट का उपयोग अधिकांश हैकर करते हैं। यह हैकर डार्कनेट पर डाटा की डील अवैध रूप से करते हैं। पकड़ा गया अारोपी डार्क नेट से विदेशियों के डेबिट कार्ड का डाटा खरीदता था अौर उस डाटा को अपनी शॉपिंग व दोस्तों के साथ घूमने फिरने के बिल भुगतान करने में करता था। पुलिस पड़ताल में यह भी जानकारी मिली है कि इस तरह की ठगी के मामले में ठग शॉपिंग एजेंसियों से सामान खरीदे बिना फर्जी बिलिंग भी कराते हैं। बताया गया है कि नाबालिक ठग के कई राज्यों में साथी हैं। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EuW9sD
via IFTTT