कोरोना संक्रमण रोकथाम व प्रभावी नियंत्रण को लेकर जनपद सभाग्रह में बैठक आयोजित की गई। इसमें एसडीएम आरपी वर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोरोना की चेन तोड़ने एवं बचाव को लेकर चर्चा की। क्षेत्र को 5 सेक्टरों में बांटते हुए रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) का गठन किया गया। महिदपुर रोड, महिदपुर ग्रामीण, महिदपुर शहरी, खेडाखजुरिया, झारडा, इंदौख में सेक्टर अनुसार टीम में चिकित्सक, राजस्व विभाग, जनपद पंचायत, पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया। उक्त टीम सेक्टर अनुसार अपना कार्य सुनिश्चित कर फीवर क्लिनिक/कंट्रोल रूम अथवा अन्य प्रकार से संक्रमित व्यक्ति की जानकारी मिलने पर टीम घर के सदस्यों की स्क्रीनिंग करेगी। साथ ही संक्रमित व्यक्ति की कांटेक्ट ट्रेसिंग, ट्रेवल हिस्ट्री का पता लगाने के साथ संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को होम क्वारेंटाइन करेगी। संबंधित अधिकारी से संपर्क कर कंटेनमेंट क्षेत्र बनाकर नियमों का पालन कराएगी। बैठक में तहसीलदार विनोद शर्मा, सरिता लाल, नायब तहसीलदार पुलकित जैन, जितेंद्र चौरसिया, जनपद पंचायत सीईओ प्रियंका टैगोर, टीआई शंकरसिंह चौहान आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32MfoYH
via IFTTT