हमारा घर हमारा विद्यालय के तहत बच्चे अपने घर पर रहकर सुबह 10 से 1 तक घर के एक कक्ष या कोने में बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। बुधवार को बीजीसी सुषमा खेमसरा, जनशिक्षक शब्बीर हुसैन नागौरी ने मॉनिटरिंग करते हुए बच्चों का होमवर्क चैक किया। साथ ही पालकों को जरूरी जानकारी देते हुए मार्गदर्शन दिया। बच्चे राज्य शिक्षा केंद्र से भेजे गए शिक्षण वीडियो देखेंगे व रेडियो पर कार्यक्रम को सुनेंगे। साथ ही अतिरिक्त होमवर्क भी दिया जाएगा। जिन बच्चों के पास मोबाइल नहीं है, उनको वर्क बुक व दक्षता उन्नयन की पुस्तकों में अध्ययन कराया जाएगा। कार्यक्रम पर पालकगण व शिक्षक फीडबैक देंगे। कक्षा शिक्षक वासुदेव शर्मा, प्रवीणा दुआ, तरुण मोडक आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30G23OX
via IFTTT