पिछले 10 दिनों में यह चौथा मौका है, जब शहर का अधिकांश हिस्सा सूखा हाेने के बावजूद एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र में बारिश रिकार्ड हुई। आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार रात 14 मिलीमीटर पानी बरसा। इसे मिलाकर अब तक 11.4 इंच बारिश हो गई। दरअसल, गुजरात में सक्रिय अरब सागर में बना सिस्टम का आंशिक असर शहर पर भी हो रहा है।
इस वजह से शहर के किसी हिस्से में बहुत तेज बारिश हो रही है, जबकि उसी समय आधा से एक किलोमीटर दूरी पर सूखा रहता है। मंगलवार रात को एयरपोर्ट, विजय नगर, सुपर काॅरिडोर, मांगलिया क्षेत्र में तकरीबन 15 मिनट तक तेज पानी बरसा। आंकड़े में यह 14 मिलीमीटर दर्ज हुआ। इसे मिलाकर अब तक 287.1 मिमी बारिश रिकार्ड हुई है। इसके पहले भी 4 और 2 मिमी बारिश इसी तरह दर्ज हुई थी, लेकिन शहर का बड़ा हिस्सा सूखा था।
लोकल सिस्टम भी बनते हैं
मौसम विभाग इसे खंड बारिश मानता है। आमतौर पर प्री-मानसून के दिनों में ऐसा होता है। इस बार मानसून सक्रिय नहीं है तो इस तरह भी पानी बरस रहा है। बुधवार को राजेंद्र नगर, अन्नपूर्णा, महूनाका, चंद्रभागा, भंवरकुआं, पलासिया, पालदा, नवलखा क्षेत्र में दिनभर धूप निकली, लेकिन मौसम केंद्र ने 2.9 मिमी बारिश दर्ज की है। दिन का पारा 32.5 और रात का 23.6 डिग्री रहा।
सुबह के समय एयरपोर्ट, संगम नगर, गांधी नगर, नावदा पंथ तरफ हल्की बारिश हुई। इसके बावजूद तापमान में इजाफा हुआ है। यह 32.5 डिग्री होकर सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 23,6 डिग्री होकर सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा रहा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30Ap99O
via IFTTT