नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता अनोखी वर्मा, प्रकाश सिलोरीया, जुगल मोदी सहित अनेक उपभोक्ताओं ने बिजली कंपनी कार्यालय पहुंचकर ज्यादा राशि बिलों के संबंध में वरिष्ठ अधिकारी संदीप उपाध्याय एवं टैगोर से चर्चा कर कहा कि इतनी ज्यादा राशि के बिल पहले कभी नहीं आए।
बिजली कंपनी के अधिकारी का कहना है मार्च से लॉकडाउन के बात बिल भी नहीं बांटे गए व रीडिंग भी नहीं ली गई, इस कारण सब मिलाकर योजनाओं का लाभ देने के बाद का बिल दिया जा रहा है। फिर भी उपभोक्ता अगर समझना चाहते हैं कि बिल ज्यादा कैसे आए तो बिल एवं वर्तमान रीडिंग लेकर कार्यालय आ जाएं, उन्हें संतुष्ट करवाया जाएगा। भाजपा नेता अशोक वक्त, पंडित अखिलेश चतुर्वेदी ने अधिकारियों से कहा कि कुछ लोगों के बिल वास्तव में ज्यादा आए हैं। इस पर अधिकारियों ने कहा कि हम कार्यालय समय पर समस्या का निपटारा कर रहे हैं। अगर त्रुटि के कारण बिल ज्यादा आए हैं तो मिलान करके कम किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fSTw1L
via IFTTT