पान मसाला व सिगरेट में 500 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी के मामले में नीतेश वाधवानी के खिलाफ अब लुकआउट नोटिस और गैर जमानती वारंट जारी होगा। उसके लिए कई बार समन जारी हो चुके हैं, लेकिन वह डीजीजीआई (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस) के सामने बयान देने नहीं आया। नीतेश को आशंका थी कि यदि सुप्रीम कोर्ट से यह आदेश हो जाते हैं कि वह विभाग की जांच में सहयोग करें और बयान दे, तब ऐसे में उसे विभाग के सामने आना पड़ता। इसलिए उसने याचिका वापस ले ली। इससे पहले किशोर वाधवानी ने भी सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस ले ली थी।
नीतेश के साथ ही दो माह से संदीप माटा फरार है। श्याम खेमानी, विनय भाटी, रीना भाटी, विनोद शर्मा, देवेंद्र द्विवेदी और रमेश सिंह परिहार को भी विभाग कई बार समन भेज चुका है लेकिन वे विभाग के सामने नहीं आए हैं। किशोर वाधवानी के साथ केवल विजय नायर, अशोक डागा, अमित बोथरा और संजय माटा ही गिरफ्तार हुए हैं और जेल में हैं। इन सभी को कोर्ट ने 27 जुलाई तक जेल भेजा हुआ है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fP4zZV
via IFTTT