
सिर्फ टैक्स बचाने का साधन समझी जाने वाली पॉलिसियों को कोरोना ने परिवार के स्वास्थ्य की चिंता से जोड़ दिया है। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोग अब अपने और परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य के प्रति अधिक सजग होकर स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी ले रहे हैं। जानकारों के अनुसार मार्च तक ग्वालियर में अलग-अलग कंपनियों के करीब 66000 हजार स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी धारक थे जो कि जुलाई तक आते-आते बढ़कर 1,10000 तक पहुंच गए हैं। इनमें कोरोना के इलाज के लिए 4000 लोगों ने अपना स्वास्थ्य बीमा करवाया।
जानकारों के अनुसार शहर के शिक्षित मध्यम या उच्च मध्यम वर्गीय लोग ही पॉलिसियां ले रहे हैं। कोरोना के लॉकडाउन और अनलॉक के दौरान अप्रैल से लेकर जुलाई तक करीब 44000 नए लोगों ने स्वास्थ्य बीमा करावाया। स्वास्थ्य बीमा करने वाली कंपनी एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के क्लस्टर हैड अभिषेक जैन ने बताया कि स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी एक साल के लिए होती है लेकिन एसबीआई जनरल इंश्योरेंस अधिकतम तीन साल के लिए भी बीमा दे रही है। स्वास्थ्य बीमा में 18 से लेकर 65 साल तक आयु वर्ग के लोगों का बीमा करने का प्रावधान है।
एलआईसी हेल्थ इंश्योरेंस के सहायक महाप्रबंधक राजेंद्र खाका ने बताया कि जीवन बीमा में भी स्वास्थ्य बीमा कवर होता है लेकिन अब लोग स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी भी रहे हैं। एलआईसी हेल्थ इंश्योरेंस ने अप्रैल से जून तक 318 स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी लोगों को दीं। जिनमें 280 तरह की बीमारियां कवर हो रही हैं।
अब 3 साल के लिए भी मिल रही पॉलिसी
3 माह से 12 माह की विशेष पॉलिसी
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने कोरोना के इलाज के लिए एक अल्पकालीन स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी लाने के लिए सभी कंपनियों को कहा था। अधिकांश सामान्य बीमा और स्वास्थ्य बीमा कंपनियां 3 से 12 माह की पॉलिसी ला चुकी हैं। अलग-अलग कंपनियां 3 माह के लिए 36 से 45 आयु वर्ग के बीमा धारक से एक लाख रुपए के बीमा पर 400 से 600 रुपए तक प्रीमियम ले रही हैं।
इरडा ने इन्हें दिया है हेल्थ बीमा का जिम्मा
जनरल इंश्योरेंस की 29 कंपनियां और स्वास्थ्य बीमा की पांच कंपनियों में स्टार हेल्थ, रेलिगेयर, अपोलो एचडीएफसी एर्गो, मैक्स बूपा और आदित्य बिरला को बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने स्वास्थ्य बीमा करने के लिए अधिकृत किया है। इस समय ग्वालियर में ऐसी दस कंपनियां काम कर रही हैं। बाकी कंपनियां ऑनलाइन स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी बेच रही हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3g5Qes0
via IFTTT