काेराेना वायरस के चलते जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ाते हुए सख्त कार्रवाई के आदेश दिए, जिसके पालन में रविवार काे लाॅकडाउन के बाद भी भीड़ एकत्रित करने वालाें के खिलाफ नगर निगम की टीम ने जिला प्रशासन के साथ चालानी कार्रवाई की गई।
शहर के कुलकर्णी नर्सिंग हाेम में साेशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 700 की रसीद बनाई, वहीं मेडिकल पर भी कार्रवाई की जा रही थी ताे संचालक दुकान छाेड़कर चला गया। निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक हरेंद्रसिंह ठाकुर ने बताया, मेडिकल संचालक के चले जाने पर हमने उसकी काेर्ट की कार्रवाई कर दी है। इसी तरह विनायक अस्पताल की 700 एक अन्य मेडिकल पर साेशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 700 रु. की चालानी कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दाैरान नायब तहसीलदार शिवानी श्रीवास्तव माैजूद थीं।
ठाकुर ने बताया हमें अाैद्याेगिक क्षेत्र में एमडीएस कटिंग फैक्ट्री में क्षमता से अधिक श्रमिक बुलाकर मास्क नहीं लगाते हुए काम करवाने की शिकायत मिलने पर नायब तहसीलदार प्रवीण पाटीदार के साथ पहुंच कार्रवाई की गई। नायब तहसीलदार पाटीदार ने बताया फैक्ट्री में श्रमिकाें काे पास-पास में खड़े करवाकर काम करवाया जा रहा था। किसी ने मुंह पर मास्क नहीं लगाया था। माैके पर ही नगर निगम के मार्फत 4000 रुपए का स्पाॅट फाइन किया गया। फैक्ट्री के अधिकारियाें काे हिदायत दी गई कि साेशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनाकर अाैर क्षमता से कम श्रमिकाें काे बुलाकर कार्य करवाया जाए। नगर निगम की टीम ने शहर की 5 दूध डेयरियाें पर समय से देरी तक खुली रखने पर 700-700 रु. की चालानी कार्रवाई की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jl3J9d
via IFTTT