मालवा अंचल सर्वश्री वाल्मिकी संगठन एवं पंचायत की बैठक समाज के वरिष्ठ अाैर पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुई।
मालवा अंचल सर्वश्री वाल्मिकी संगठन एवं पंचायत के महासचिव धर्मेन्द्र रांगवे ने बताया सर्वानुमति से निर्णय लिया गया कि कोरोना महामारी और लाॅकडाउन का पालन करते हुए इस वर्ष गोगा नवमी का जुलूस रात के समय नहीं निकला जाएगा। संगठन की ओर से मंच आदि नहीं लगाते हुए साधारण गोगाजी का जन्माेत्सव घर-मोहल्लाें में आयोजित कर मनाया जाएगा। बैठक में एडवोकेट सुरेश वेद, सरपंच अनिल घारू, मुखिया शिव लाल भेरवे, मनोहर टाक, राजू घावरी सुरेश वेद गुड्डू, जगदीश बिरगड़े, लालचंद डागर, मुकेश भैरवे, राधेश्याम भैरवे, महेश बिरगड़े आदि समाजजन उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Bfp3Mj
via IFTTT