हर रविवार काे लाॅकडाउन की व्यवस्था दूसरे सप्ताह बदली नजर आई। इस रविवार बाहर घूमने वालाें पर प्रशासन पिछले रविवार तरह सख्त नहीं रहा। हालांकि दुकानदाराें पर सख्ती बढ़ा दी। सब्जी, फल के ठेले वालाें काे भी राेक दिया गया। अधिकतर किराना दुकानें भी नहीं खुलीं।कलेक्टर चंद्रमाैली शुक्ला अाैर एसपी डाॅ. शिवदयालसिंह के नेतृत्व में शाम काे शहर में वाहनाें का फ्लैग मार्च निकाला गया। नगर निगम ने पूरे शहर काे फव्वारा सैनिटाइजेशन मशीनाें से सैनिटाइज किया।
दरअसल शनिवार काे प्रशासन ने खुली दुकानाें पर सख्त कार्रवाई की, जिसके चलते रविवार काे फल एवं सब्जियों के ठेले भी कहीं नजर नहीं आए। आम लोग अपने-अपने वाहनों बाइक एवं कार से पैदल आते जाते रोड पर नजर आए। दुकानों को छोड़कर बाकी रोड का नजारा देखकर लॉकडाउन जैसा नहीं लग रहा था। लोग गलियों में रोड पर चहल कदमी कर रहे थे। कुछ दुकानदार आधी शटर खोलकर बाहर कुर्सी लगा कर बैठे थे। उज्जैन रोड पर एक होटल संचालक ने बाहर से दुकान बंद कर रखी थी लेकिन अंदर से चाय पोहे दे रहा था।
ईदगाह रोड, शुक्रवारिया हाट, सरदार पटेल मार्ग, एमजी रोड, पीठा रोड सहित कई रोड पर लोग घूमते नजर आए। काॅलोनियों में लाेग झुंड के झुंड बैठे नजर आए। शाम को काेतवाली परिसर से फ्लैग मार्च निकाला गया। सभी प्रमुख अधिकारी शामिल हुए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WBts3q
via IFTTT