कोरोना संक्रमण के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने रात्रि 8 बजे से कर्फ्यू लगाया है इसके साथ ही सारी दुकानें और बाजार शाम 7:30 हर हाल में बंद करने के आदेश भी दिए। मंगलवार को पहला दिन होने के कारण लोगों को समझने में कुछ देर लगी, जिसके कारण बाजार बंद होने में कुछ समय भी ज्यादा लगा, लेकिन अगले दिन बुधवार को भी वैसी ही ढीलढाल नजर आई। लिहाजा प्रशासन को सख्ती दिखानी पड़ी।
लोगों को दुकान बंद करने और बाजार से खदेड़ने की कार्यवाही शुरू की गई, इसके साथ-साथ चालान की कार्यवाही भी की गई। कई लोगों को प्रशासनिक स्तर पर भगाया गया इससे अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। जहाँ-जहाँ चालान की कार्यवाही चली उससे बचने के लिए कई लोग विपरीत दिशा में भी भागे। इस वजह से कई वाहन आपस में टकराए भी।
जगह-जगह ट्रैफिक जाम
शाम ढलने के साथ ही सड़कों और बाजारों में एक दिन पहले जैसे भागम-भाग के हालात बने। फुहारा, गंजीपुरा, मालवीय चौक, रानीताल और गोरखपुर जैसे व्यावसायिक क्षेत्रों में लंबे समय तक ट्रैफिक जाम की स्थिति रही। जानकारों का कहना है कि टाइम लिमिट की वजह से इसी वक्त पर ग्राहक, दुकानदार और कामकाजी लोगों के लौटने का वक्त होता है जिससे सड़क पर अराजक हालात नजर आने लगते हैं।
शराब दुकानें भी 7:30 बजे होंगी बंद
जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के पालन में कलेक्टर भरत यादव ने बुधवार को आदेश जारी कर जिले की देशी-विदेशी मदिरा एवं भाँग, भाँग घोटा दुकानों का खुलने का समय प्रात: 8 बजे से शाम 7:30 बजे तक निर्धारित कर दिया है।
हर दुकान में लगाया जाएगा जागरूकता का बोर्ड
बढ़ते संक्रमण को लेकर अब जिला प्रशासन ने तय किया है कि हर दुकान के सामने जागरूकता फैलाने वाले बोर्ड लगाए जाएँगे। निर्देश में कहा गया है कि दुकानदार को मास्क लगाना होगा, साथ ही सभी ग्राहकों को भी इसके लिए प्रेरित करना होगा। बोर्ड में सेनिटाइजर का इस्तेमाल, दो गज की दूरी जैसी आवश्यक चीजों को ध्यान में रखने का उल्लेख होगा।
ज्यादा सतर्कता की जरूरत
संक्रमण जिस रफ्तार से फैल रहा है उसे रोकने के लिए अब ज्यादा सतर्कता की आवश्कता है। लोग खुद सावधान रहें और भीड़भाड़ से बचें। आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। कानून का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी।
भरत यादव, कलेक्टर
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ht50JD
via IFTTT