
बुधवार रात 9.30 बजे मीनाक्षी चाैक स्थित चाय सुट्टा बार के मालिक सहित 11 युवकाें काे थाने से जमानत मिल गई। वहीं सील दुकान काे गुरुवार काे खाेलकर पुलिस की मौजूदगी में खाद्य विभाग ने ग्राहकों को पिलाई जाने वाली फ्लेवर टी (चाय) के सैंपल लिए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवराज पावक ने बताया दुकान में जांच की गई है। ग्राहकों को चाय, चॉकलेट फ्लेवर और रोज फ्लेवर की चाय पिलाई जाती थी। इनकी जांच हाेगी। कार्रवाई टीआई संतोष सिंह चौहान व पुलिस बल मौजूद था।
एसडीओपी शैलजा पटवा ने बताया कैफे में देर रात तक युवकाें का जमावड़ा रहने की शिकायत मिल रही थी। पुलिस ने कार्रवाई कर कैफे संचालक आयुष्मान रघुवंशी, आदर्श राजपूत, आदित्य, रीतेश, आशू जैन, अमन पटेल, शादाब उर्फ समीर, माेहम्मद अशद, ताहिर अली, शाहरुख पकड़ा था। आराेपी युवकाेंऔर कैफे संचालक के खिलाफ धारा 269,270 और धारा 144 के उल्लंघन सहित आपदा प्रबंधन की धाराओंके तहत प्रकरण दर्ज किया गया। आराेप सिद्ध हाेने पर सात साल तक की सजा का प्रावधान है।
तीन आदतन अपराधी हाेंगे जिलाबदर: लाॅकडाउन का उल्लंघन और आपराधिक प्रवृत्ति वालाें कार्रवाई होगी। शहर के तीन अपराधियों काे जिलाबदर करने किए जाने की तैयारी की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WSLvCx
via IFTTT