गुना में दलित किसान परिवार के साथ हुई बर्बरता के विरोध में कांग्रेस ने शुक्रवार को कंठाल चौराहा क्षेत्र में प्रदर्शन किया। कांग्रेसी एक कार में पुतला लेकर आए थे। जिसे आग लगाने से पहले पुलिस और कांग्रेस नेताओं के बीच में आधे घंटे तक जमकर छीना झपटी हुई। पुलिस पुतले के आधे से ज्यादा हिस्से को छीन कर ले गई, बाकी के हिस्से और मुख्यमंत्री के पोस्टर को कांग्रेस नेताओं ने आग के हवाले किया। गुना की घटना के विरोध में शुक्रवार को सैकड़ों कांग्रेसी हाथों में तख्तियां लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कंठाल चौराहा पहुंचे और यहां प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाया। इसके बाद राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मामले में सभी दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OC8VYg
via IFTTT