मध्यप्रदेश में भी गिरोह काम कर रहा था। जबलपुर में साइबर सेल ने जिस गिरोह को फर्जी सिम के कारोबार में पकड़ा है, उनके तार फिशिंग में बदनाम जमतारा तक जुड़े है। मध्यप्रदेश से 10 हज़ार फर्जी सिम बट चुकी है। अब साइबर पुलिस ने टेलीकॉम कंपनियों की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया ओर फोन के जरिए ऑनलाइन फ्रॉड के मामले बढ़ रहे है। सायबर सेल ने बुधवार को गिरोह पकड़ा है। इनसे पता चला है कि करीब 10 हज़ार फर्जी सिम पिछले कुछ सालों में बट गई है। इन्हीं सिम से फर्जी तरीके से पैसों की डिमांड ओर वसूली हो रही है। सायबर सेल ने अब 2 टेलीकॉम कंपनियों को जांच में लिया है। इन्होंने सिम चालू करते वक्त सभी दस्तावेज नहीं जांचे है। साइबर सेल इन पहलुओं की जांच करेगी कि जबलपुर से सबसे ज्यादा सिम एक जैसे दस्तावेज पर कैसे मंजूर हुई है। इसके अलावा ये जमतारा ओर दूसरे प्रदेशों में कैसे चलाई जा रही है। इनसे कितने करोड़ की धोखाधड़ी हो चुकी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34jeROT
via IFTTT